* श्री अग्रसेन जयंती : 21 सितम्बर
* गुरुवार को प्रातःकाल में प्रभात फेरी
* लालपुर स्थित अग्रसेन चौक पर श्री अग्रसेन जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि
रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 19, 2017 :: अग्रवाल सभा रांची इकाई के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन कर रही है। श्री अग्रसेन जयंती यानी गुरुवार को प्रातःकाल में प्रभात फेरी और लालपुर स्थित अग्रसेन चौक पर श्री अग्रसेन जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। इतना ही नही जयंती के दिन ही अग्रसेन भवन में समारोह सभा का भी आयोजन भी किया जाएगा समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सुदर्शन भगत वही मुख्य वक्ता के रूप में fjcci के पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी मौजूद रहेगी। सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने बताया कि जब से अग्रवाल सभा को स्थापित किया गया है उस समय से अपने पूर्वज श्री अग्रसेन महाराज का जयंती मानती आ रही है यह 41व जयंती है। समारोह में अग्रवाल समाज को आग लाने वाले प्रबुद्ध को सम्मानित करने का काम करेगा। साथ ही महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।