रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 19, 2017 :: आज दिनांक 17 तारिक को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल मैदान में सेपक टकरा जूनियर टीम का चयन ट्रायल संपन्न हो गया।
इस चयन ट्रायल में रांची, सिल्ली, बुंडू, लोहरदगा, गुमला के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस ट्रायल के आधार पर 5 बालक एवम 5 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया ।यह खिलाड़ी दिनांक 9 से 13 अक्टूबर तक मंडी , हिमाचल प्रदेश में आयोजित 21 वे नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
इस चैंपियनशिप का आयोजन हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 9 से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा ।
इस अवसर पर सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रेसिडेंट उदय साहू, सहित मनोज कुमार साहू, शिवेंद्र दुबे, एल प्रदीप कुमार सिंह,एतवा उरांव, गोपाल मुंडा,कार्तिक राम,परमेश्वरी कुमारी, वाहिद अली,अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी आदि मौजूद थे।