Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य पाठशाला में हस्तकला प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता

राची, झारखण्ड | मार्च | 09, 2024 ::

श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य पाठशाला, गांधी चौक, रांची में अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आलोक में हस्तकला प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रदर्शनी में कक्षा एक से कक्षा आठ तक की छात्राओं ने‌ 46 प्रदर्श प्रस्तुत किए । इसमें वेस्ट से बेस्ट की थीम पर आयोजित प्रदर्शनी से घर में पड़े वेस्ट से इन छात्राओं द्वारा कई उपयोगी सामान पेन स्टैंड , पर्स , फूल , ड्रावर, वाल हैंगिंग आदि बनाये गए।
यह प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता अमृत महोत्सव के संकल्प स्वावलंबी नागरिक निर्माण की दिशा में एक आवश्यक क़दम होगा।
शिक्षिका श्रीमती अनिता प्रेमलता बघेल द्वारा सफलता पूर्वक कार्यक्रम संचालन किया गया, मुख्य अतिथि डा. सुशील कुमार अंकन , विशिष्ट अतिथ ज़ी वी एस एचआर प्रसाद, विनोद बंका, प्रभाकर अग्रवाल, मती मीना ओझा द्वारा दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।
छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया और अतिथियों को अभिनन्दन कार्ड दिया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में कमल केडिया ने विद्यालय के 90 वर्ष पूर्ण होने को एक बड़ी उपलब्धि बताई और इसका श्रेय समाज व शिक्षिकाओं को दिया।
शिक्षिका श्रीमती सुनीता ओझा ने वर्तमान में महिलाओं की उपलब्धियों को बतलाया और इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की पढ़ाई को दिया। छात्राओं द्वारा महिलाओं की उपलब्धियों पर गीत गाया गया।
सचिव वेद प्रकाश बागला ने अमृत महोत्सव के उद्येश्य, संकल्प व इसके अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों को बतलाया।
श्रीमती पिंकी रानी ने विद्यालय में अभ्यास किये जा रहे 12 वैल्यूज के बारे में बतलाया।
मुख्य अतिथि डा. सुशील अंकन एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रसाद ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें और अच्छा करने हेतु प्रोत्साहित किया।
सहयोगी शिक्षिका श्रीमती मीरा कुमारी, ममता शर्मा, कामिनी कुमारी, सीमा सिन्हा द्वारा अपनी अपनी कक्षा की छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव श्री विजय सरायका द्वारा किया गया। निम्नलिखित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही – सर्व श्री शरद मोदी, पवन शर्मा, बासुदेव भाला, नरेश बंका , सुधीर कुमार लाल आदि।

Leave a Reply