Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय की निदेशक सरोजनी लकड़ा ने आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र चंदनकीयारी बोकारो एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र तीरंदाजी का निरीक्षण किया

 

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 27, 2022 ::  खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा ने आज निरीक्षण करने आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र चंदनकीयारी बोकारो एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र तीरंदाजी का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में आवासन स्थल ,भोजन व्यवस्था , खेल उपकरण एवं मैदान के बारे में विस्तृत जानकारी ली और जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश भी दिया के स्कूल अगर एन ओ सी देता है तो जल्द से जल्द इस तीरंदाजी मैदान का निर्माण किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में चंदनकियारी में निर्माण किए जा रहे हैं , एथलेटिक सिंथेटिक ट्रेक एवं फुटबॉल मैदान जो खेल विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं ,उस निर्माण कार्य को देखने पहुंचे , फुटबॉल मैदान एवं एथलेटिक सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण तकनीकी रूप से संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद चंदनकियारी स्थित पॉलिटेक्निक स्कूल जहां खिलाड़ियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है, उसका भी निरीक्षण किया गया जो करीब बनकर तैयार है आवासीय परिसर में बाउंड्री वाल बनाने की आवश्यकता है । चंदनकीयारी एथलेटिक सेंटर एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र तीरंदाजी के खिलाड़ियों से भी परिचय प्राप्त किया और उनके समस्याओं से अवगत हुए जिला खेल पदाधिकारी एवं एथलेटिक प्रशिक्षक द्वारा बताए गए समस्याओं को बहुत ही जल्द निजात दिलाने की बात कही एवं विशेषकर भोजन व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि बहुत ही जल्द खेल किट एवं खेल उपकरण खिलाड़ियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। चंदनकीयारी बोकारो से लौटने के क्रम में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक महोदया द्वारा बोकारो स्थित एमजीएम सेकेंडरी हाई स्कूल मे नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया इस अवसर पर चास के एसडीओ श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,जिला खेल पदाधिकारी बोकारो मार्कस हेंब्रम ,स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में श्रीमती सरोजनी लकड़ा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल के महत्व के बारे में बताया।

Leave a Reply