Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में मदर्स डे : माताओं ने बिखेरा रैंप में अपना जलवा : कैनवास पे उकेरा अपने बच्चों के सपनो को

रांची झारखण्ड  | मई  | 08, 2022 ::  कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा रविवार 08 मई 2022 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में मदर्स डे का आयोजन किया गया | इस अवसर पर माताओं के लिए बिभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमे सभी माताओं ने अपने बच्चों के साथ मिल कर भाग लिया | मोस्ट क्रिएटिव मदर के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | माताओं ने अपने चित्र के माध्यम से अपने बच्चों को लेके उनके क्या सपने हैं को उकेरा | दुसरे प्रतियोगिता में सुपर मदर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बेस्ट मदर, बेस्ट ड्रेस्ड माँ, मोस्ट टैलेंटेड माँ, सिंगिंग दिवा मदर का भी चयन किया गया | इस अवसर पर सभी माताओं ने रैंप पर चल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मंगवाया | बहुत से माताओं ने अपनी अपनी नृत्य कला संगीत कला का भी प्रदर्शन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया एवं के भी प्रदर्शन किया | कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | अर्चना कुमारी ने वेलकम डांस प्रस्तुत किया | उद्घाटन संबोधन रजनी कुमारी के द्वारा किया गया |

इस अवसर में संस्था के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की सभी बच्चों के आपनी माँ का आदर सम्मान करना चाहिये और अपनी जन्ननी माँ को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए | माताएं अपना सबकुछ त्याग कर भी अपने बच्चों को एक मुकाम तक ले के जाती है हम सब को अपनी माँ के सपनो को साकार करने के लिए अपना जीवन निछावर कर देना चाहिये| | इस उपलक्ष पर सभी विजेताओं को कार्यक्रम के प्रायोजकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया | | सुपर मॉम ओवरआल की विजेता रहीं स्मिता दत्ता, नीतू कुमारी एवं शबनम रानी क्रिएटिव मदर की विजेता रहीं , और अनीता बर्मन को मोस्ट टैलेंटेड मदर का पुरुस्कार दिया गया | सभी विजेताओं को क्राउन पहनाया गया एवं पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम का संचालन एंकर शाहरुख़ के द्वारा किया गया | इस अवसर पर जज की भूमिका में सादिया एवं राणा हस्सन उपस्थित थीं |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की उपनिदेशक रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता एवं कला शिक्षक हर्ष, आरती, कोमल, शिखा, शीतल, रिंकी, अमीषा, सुरुचि एवं अनिकेत आदि का सहयोग रहा |

Leave a Reply