श्री गुरु नानक देव जी महाराज
Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 548वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य विशेष दीवान

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 02, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सिख पंथ के पहले पातशाह धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 548वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में आज 2 नवम्बर,गुरुवार को भव्य विशेष दीवान सजाया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा दीवान की शुरुआत सुबह 10.00 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं डॉली गिरधर द्वारा ” बाबा आखे हाजियां शुभ अमलां बाजों दोनों रोई…….” एवं ” घर घर बाबा गावीऐ वजन ताल मृदंग रबाबा……” शबद गायन से हुई.
भाई अवतार सिंह जी(दिल्ली वाले) ने “तेरा नाम है आधारा…” तथा ” सबनां का माँ प्यो आप है……” शबद गायन किया.
गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने कथावाचन कर गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संगत को बताया कि गुरु नानक देव का जन्म सन् 1469 ई॰ को पंजाब के लाहौर जिले के तलवंडी नामक ग्राम में हुआ था जो वर्तमान में पश्चिमी पंजाब (पाकिस्तान) में ‘ननकाना साहब’ के नाम से जाना जाता है.उन्होंने अपने अनुयायियों को जीवन में उच्च सिद्‌धांत का अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया.वे मूर्ति पूजा के कट्‌टर विरोधी थे.उन्होंने मूर्तिपूजा का खंडन करते हुए ‘एक ओंकार सत् गुरु प्रसाद’ के जप को अपने जीवन में उतारा.

श्री गुरु नानक देव जी महाराज
भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने ” बाबा मन मतवारो नाम रस पीवै…..” शबद गायन किया.
जम्मू से विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे रागी जत्था भाई साहिब भाई जगतार सिंह जी ने ” दर्शन दीजै खोल किवाड़…..” जैसे कई शबद गायन कर समूह साध संगत को भाव विभोर कर दिया.
आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दोपहर 2.30 बजे दीवान की समाप्ति हुई. इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर लंगर चखा.
समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दीवान में माथा टेका और साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए लोगों को गुरुनानक जी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया.
विशिष्ट अतिथि झारखण्ड के पूर्व मुख्य मंत्री  अर्जुन मुंडा एवं नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह ने संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं.
सभा के प्रधान जयराम दास मिढ़ा ने अतिथियों को सरोपा देकर सम्मानित किया एवं गुरु नानक भवन कमिटी के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने मोमेंटो प्रदान किया.
इसके अलावा अल्पसंख्यक आयोग के वरीय उपाध्यक्ष सर.गुरविंदर सिंह सेठी, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, भाजपा नेता गामा सिंह, जमशेदपुर के प्रदेश भाजपा नेता विनोद सिंह तथा वार्ड पार्षद सुनीता देवी को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल के बच्चों को ज्ञानी जेवेन्दर सिंह,जयराम दास मिढ़ा, स्कूल के सचिव नरेश पपनेजा, नीरज गखड़ एवं चंदू गिरधर ने स्व0 मुखी मोहन लाल मिढ़ा, स्व0 गुरमुख दास मिढ़ा एवं स्व0 विशाल मुंजाल स्मृति अवार्ड प्रदान किये.
श्री राधा कृष्ण मंदिर कमिटी ने चाय तथा बहावलपूरी पंजाबी समाज ने पीने के पानी का सेवा शिविर लगाया. शिव मंदिर आयोजन समिति,पहाड़ी मंदिर ने लंगर में पानी की सेवा की. कृष्णा नगर कॉलोनी के बच्चों ने मिष्टान प्रसाद का वितरण किया.लंगर की सेवा में गुरुनानक सेवक जत्था का विशेष योगदान रहा.
इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया.
सभा के सचिव रामकृष्ण मिढा ने शहर के सभी सिख धर्मावलंबियो ेके दीवान मे शामिल होने के लिए शुक्रिया अदा किया तथा प्रकाश पर्व की बधाई दी.
दीवान की समाप्ति पर दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसमे गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प सवारी पर विराजमान किया गया तथा पांच निशानची तथा पाँच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन रातु रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, शास्त्री मार्केट, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा , मेन रोड,चर्च काम्प्लेक्स, लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पी.पी.कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुँच कर विसर्जित हो गया.

Leave a Reply