Deputy speaker of rajya sabha harivansh launched the website of satyanand yog mission ranchi,
Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

उपसभापति राज्यसभा श्री हरिवंश ने किया ” सत्यानन्द योग मिशन राँची” की वेबसाईट का उद्घाटन, कहा स्वामी सत्यानन्द जी का दिया हुआ योग छः दशक पूर्व से दुनिया में लोकप्रिय

Deputy speaker of rajya sabha harivansh launched the website of satyanand yog mission ranchi,

रांची , झारखण्ड | फरवरी | 14, 2020 :: आज दिनाँक 14 फरवरी, शुक्रवार को विश्व योग गुरु पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सत्यानन्द योग के मिशन के वेबसाईट का इनोग्रेशन माननीय उपसभापति श्री हरिवंश जी के कर कमलों द्वारा दिनदयाल नगर राँची स्थित जे.सी.एस.ओ.आई.कैम्पस(आई.ए.एस.क्लब) में प्रातः 8:15 में किया गया।
संस्था के प्रमुख संन्यासी मुक्तरथ जी शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत किये। आज के ही दिन पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि नमन किये।
इसके बाद मिशन के 21 वर्षो की रूपरेखा को सामने रखा ।
उन्होंने कहा यह मिशन कई महत्वपूर्ण कार्यो को कर रहा है।
सरकारी कार्यक्रम,
राज्य के प्रतिश्ठित संस्थान( एटीआई,सर्ड,ज्यूडिशियल एकेडमी,
हाई कोर्ट,
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट,
एचईसी,
मेकॉन,
सीआईपी,
मलेट्री कैम्प,
झारखण्ड के कारागार,
पुलिस बटालियन,
होमगार्ड बटालियन,
अग्निशाम, और
शहर तथा शहर से दूर सुदुर गाँव मे योग प्रशिक्षण,
योग स्वास्थ्य रक्षा सत्र,
योग व्यक्तित्व विकाश शिविर,
ध्यान शिविर,
विद्यार्थियों के लिए मानशिक सशक्तिकरण शिविर,
योग और पर्यावरण शिविर जैसे विभिन्न शिविरों का आयोजन होते आ रहा है।

Deputy speaker of rajya sabha harivansh launched the website of satyanand yog mission ranchi,

श्री हरिवंश जी ने मुक्तरथ जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पहले योग गुरु स्वामी मुक्तरथ जी ही हैं जिन्होंने मुझे योग का परिचय देते हुए योग के गूढ़ रहस्यों को,साधनाओं को बताये।
मुक्तरथ जी का झारखण्ड में योग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है।
अहर्निश योग के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं, मेरा पूरा सहयोग इन्हें रहेगा।
स्वामी सत्यानन्द जी का दिया हुआ योग छः दशक पूर्व से दुनियाँ में लोकप्रिय होते आया है, और दिशाविहीन, निराश,हताश लोगों का सहारा बना है।
रोगी, निरोगी, वैरागी, गृहस्थ, नेता, अभिनेता, वैज्ञानिक सभी के लिए रास्ता दिखाने का काम किया है।
आजकल योग कहीं नृत्य, तो कहीं खेल, तो कहीं व्यायाम के रूप में प्रकट हो रहे हैं पर ये योग की वास्तविकता से बहुत दूर है।
योग वह है जो व्यक्ति के दिल-दिमाग को व्यवस्थित, संतुलित और निरोग रख्खे।
वेबसाईट को  http://muktrathyoga.com/  पे क्लिक करके योग के कोर्ष और मिशन की गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं।
सत्यानन्द योग मिशन निम्नलिखित सत्रों का संचालन कर रहा है—
(1) सामान्य योग प्रशिक्षण सत्र
(2) योग स्वास्थ्य रक्षा सत्र
(3) योग शिक्षक प्रशिक्षण सत्र
(4) योग ध्यान साधना सत्र
(5) हठयोग साधना सत्र
(6) मंत्र योग साधना सत्र
(7) योग व्यक्तित्व विकाश सत्र
(8) योग और कुशल नेतृत्व
इसके अलावा–
योगा सर्टिफिकेट कोर्ष और डिप्लोमा इन योग साइंस , यौगिक लाइफ स्टाइल में डिप्लोमा, योगा एंड इकोलॉजि में डिप्लोमा जैसे कोर्षों का संचालन होने जा रहा है।
स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी का जन्मदिन भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। मुक्तरथ जी ने कई सुंदर भजन और कीर्तन को गाये,पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
उद्घाटन सम्मारोह के आज के मुख्य अतिथि–
माननीय उपसभापति राज्यसभा श्री हरिवंश जी,
गणमान्य विशिष्ट अतिथि—
(1) शैलेश कुमार सिंह
प्रधान सचिव,राज्यपाल
(2) एस. के.शत्पथी
सदस्य,राज्य मानवाधिकार आयोग
(3) एन.एन.पांडेय
राज्य निर्वाचन आयुक्त
(4) डॉ स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ( प्रख्यात ज्योतिषी )

Leave a Reply