राची, झारखण्ड | मई | 07, 2023 :: 85 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का वितरण ब्रह्मलीन स्व• जानकी देवी जालान की स्मृति में उनके पुत्रों एव परिवार के सौजन्य से किया गया।
पुडी आलु चना टमाटर मिश्रित सब्जी भेजिटेबल पुलाव एवम एवं केसरीया खीर का प्रसाद 85 वें भंडारे में लगाकर लगभग 1300 जरूरतमंदों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
एम•आर•एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची के सयुंक्त तत्वाधान मे हुए आज रविवार दिनांक 07 मई 2023 को अभावग्रस्त महिलाओ, पुरुषो एव वृद्ध व्यक्तियों के बीच इस मे भी निस्वार्थ भाव से सेवा कर अपने जीवन को सार्थक कर रहे है श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के सदस्यगण।
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि)दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वाधान मे आज लगभग 1300 श्रद्धालुओ एव जरुरतमंदों ने 85 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था के द्वारा 37 वर्षो से किसी भी आपदा के वक्त एम•आर• एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वाधान में समय समय पर सेवा के कार्य जैसे पोलियोग्रस्त रोगीयों का शल्य चिकित्सा, कैलिपर्स वितरण,निर्धन परिवार के बच्चो को शिक्षा, वस्त्र वितरण,ठण्ड मे गर्म वस्त्र वितरण, निर्धन कन्याओ का विवाह,भोजन वितरण एव कोविड काल मे लगातार 2 साल तक निर्धन लाचार दिव्यांग परिवार को सुखा अनाज एवं भोजन का वितरण किया गया एव अभी 85 सप्ताह से निःशुल्क अन्नापूर्णा भंडारे का वितरण,ये सभी कार्य निःशुल्क वृहत रूप से किये जाते रहते है।
उसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान ने श्री राज श्यामा जी एव प्रणामी समाज के गुरु महाराज की तस्वीर के सामने दिपक प्रज्वलित कर भजन संकीर्तन का कार्यक्रम शुरु किया।उसके पश्चात 85 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद मे पुड़ी,आलु चना टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव एवम मिठाई मे केसरिया खीर भगवान श्री राज श्यामा जी एवं गुरू महाराज को अर्पित कर मंदिर मे बने हुए भंडारे मे मिक्स कर पुरे भंडारे को प्रसाद स्वरुप बनाकर 1300 श्रद्धालुओ के बीच वितरण किया गया
मंदिर परिसर मे आये हुए सभी धर्म प्रेमीजनो एव श्रद्धालुओ ने शांती पूर्वक कतारबद्ध होकर 85 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
पूर्णब्रह्म परमात्मा की अपार कृपा श्री राज श्यामा जी महाराज एवं संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से प्रणामी समाज के सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से अभी तक 84 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफलता पूर्वक वितरण कर सफल संचालन किया जा चुका है।
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज रविवार को रांची शहर के पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर आये हुए श्रद्धालुओ से श्रीराज श्यामा जी की जय जयकारो से गुंजमान हो रहा था।
आज की अन्नापूर्णा सेवा के महान कार्य मे संस्था के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, सचिव मनोज कुमार चौधरी, पुर्णमल सर्राफ,सज्जन पाडिया,ज्ञान प्रकाश शर्मा बिष्णु सोनी, विशाल जालान, शंकरलाल मोदी,सुरेश अग्रवाल,पवन पोद्दार,ओम प्रकाश सरावगी, पवन अग्रवाल,शिव भगवान अग्रवाल,रमेन्द्र पाण्डेय,धीरज गुप्ता, चन्द्रदिप साहु, परमेश्वर साहु,महेश वर्मा, बंसत वर्मा एव इनके अलावा भी संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।