Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

जल और वृक्षों के संरक्षण की जागरूकता के लिए मुर्गा मैदान मे नुक्कड़ नाटक

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 14, 2023 ::

आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय ,रांची के स्पेशल कैंप के पांचवें दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई।
तत्पश्चात 100 से अधिक गुलमोहर, कदम, कोनार,अर्जुन आदि के पौधे मधुकम तालाब और आसपास के क्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा लगाए गए।
पौधे मारवाड़ी महाविद्यालय के पूर्व छात्र सह समाज सेवी गौरव अग्रवाल ने नगर निगम की मदद से उपलब्ध कराई।
श्री अग्रवाल का स्वयंसेवकों ने अंग वस्त्र पुष्प और स्वनिर्मित पेंटिंग भेंट करके कार्यक्रम में स्वागत भी किया।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने प्रदूषण मुक्त और हरे भरे पर्यावरण के लिए पौधे लगाने एवं बचाने संबंधी जागरूकता के लिए मधुकम बस्ती में हाथों में स्लोगन और पर्यावरण सुरक्षा के पोस्टर्स लेकर नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली ‌।
प्रभात फेरी मुर्गा मैदान में जाकर एक सभा के रूप में बदल गई जहां स्वयंसेवकों ने जल और वृक्षों के संरक्षण की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।
नाटक के अंत में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताने के लिए सभा को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर जय प्रकाश रजक , डॉ ज्योति किंडो श्री अनुभव चक्रवर्ती एवं श्री गौरव अग्रवाल ने संबोधित किया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित, अज़हर सोनाली,शिवम्,अतुल, अकबर, प्रियांशी, कामिनी ,अनिषा, सुमित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Leave a Reply