रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 29, 2021 ::
राज्य के 6 खिलाडियों को मिला खेलो इंडिया युथ गेम्स का टिकट
* स्वदेशी खेल थांग-टा के माध्यम से करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व
आगामी 5 फरवरी से पंचकूला, हरयाणा में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया युथ गेम्स में झारखण्ड का प्रतिधित्व करने के लिए राज्य के 6 खिलाडियों का चयन हुआ है जिसमें दो लड़के एवं चार लड़कियां शामिल हैं. ये सभी खिलाडी स्वदेशी खेल थांग-टा की खेलो इंडिया स्पर्धा में राज्य के तरफ से शिरकत करेंगे. कई बार राज्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने एवं पदक जितने के उपरांत इन खिलाडियों का चयन थांग – टा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया है. चयनित खिलाडियों में राष्ट्रीय रजत पदक विजेता पूनम कुमारी तथा कांस्य पदक विजेता समृद्धि कुमारी शामिल हैं जो क्रमशः -52 किलो तथा -56 किलो भार वर्ग की फुनाबा अनिशुबा स्पर्धा में भाग लेगी जबकि फुनाबा अमा की – 56 एवं -52 किलो भार वर्ग की स्पर्धा में क्रमशः जुली कुमारी तथा ख़ुशी कुमारी झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी. इसके अलावा बालक वर्ग की फुनाबा अनिशुबा स्पर्धा की -60 किलो तथा -56 किलो भार वर्ग में क्रमशः सौरभ भारती तथा अनीश यादव का चयन हुआ है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए झारखण्ड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी ने बताया कि चयनित सभी खिलाडी गत कई वर्षों से स्वदेशी खेल थांग-टा में अभ्यासरत हैं और लगातार राज्य तथा राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप में भाग लेते रहे हैं. श्री केशरी ने बताया कि चयनित खिलाडियों के बेहतर तकनिकी प्रशिक्षण के लिए आगामी जनवरी माह में 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. चयनित सभी खिलाड़ी धनबाद के हैं।