Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

शहीद एतवा उरांव फुटबाल टूर्नामेंट 2018 -19 :: बानापीड़ी और साक्षी खलखो की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 04, 2018 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में मंगलवार को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2018-19 के चौथे दिन का पहला मैच वाईवीसी बुढ़ाखुरखरा और मिंज ब्रदर्श लोयो के बीच खेला गया। बुढ़ाखुखरा ने रोमांचक मुकाबले में लोयो को 2-0 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में आदर्श युवा विकास क्लब  महुआजाड़ी ने ट्राईब्रेकर में आदिवासी नवयुवक संघ बसकी को 4-3, जेपीसी जगन्नाथपुर रांची ने नव युवक संघ बंझिला बगीचा टोली को 2-0,  सीएफसी चकला ने मो. स्पोटिंर्ग क्लब टांगरवसली को 1-0, युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा ए ने ट्राईब्रेकर में जय सरना नव युवक समिति मोरो को 5-4, न्यू आजाद क्लब बानापीड़ी ने रॉयल स्टॉर क्लब कानीजाड़ी को 1-0 और साक्षी खलखो जलेबी घाटी सरना टोली फुटबॉल क्बल ने न्यू स्टॉर क्लब सूरसा को 2-0 गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को दोपहर दो बजे होगा। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के अलावा मांडर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, मांडर थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले बुधवार को ही दो क्वाटर फाइनल और दोनों सेमीफाइल खेला जाएगा। न्यू आजाद क्लब बानापीड़ी और साक्षी खलखो जलेबी घाटी सरना टोली फुटबॉल क्बल पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

मंगलवार को मैच के दौरान आयोजन समिति के पितरुस खलखो, चेगड़े उरांव, फ्रांसिस जेवियर खलखो, शकील (छोटू), सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply