रांची, झारखण्ड । जून | 15, 2017 :: झारखंड छात्र मोर्चा के तत्वधान में केंद्रीय पुस्तकालय चौक मोराबादी पीजी कैंपस में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व रांची के विधायक सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का पुतला दहन किया गया ।
रांची एसडीओ भोर सिंह यादव के तबादले के विरोध में आज छात्रों ने सड़को पे उतर कर अपना विरोध दर्ज़ किया मात्र 4 महीने में एक युवा आईएएस अधिकारी को इस तरह मिलावटखोरो के दबाव में तबादला कर देना एक युवा आईएएस का अपमान है भोर सिंह तेज़ी से दिन रात काम कर रहे थे शहर के युवाओ को हेलमेट से लेकर सीट बेल्ट पहनवा दिया था बाइकर गैंग छेड़खानी करने वाले मनचलो पे लगाम लगा दी थी खासकर के छात्राएँ उनके काम से खुश थी कई दशकों बाद कोई अधिकारी काम कर रह था जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा था और वैसे अधिकारी को एका एक ट्रान्सफर कर देने से रांची के छात्र व युवाओ में रोष का माहोल है ।
रांची विश्वविद्यालय पीजी छात्र संघ अध्यक्ष तनुज खत्री ने कहा की सरकार तत्काल भोर सिंह यादव का ट्रान्सफर रद्द करे और उन्हें रांची का डिप्टी कलेक्टर बनाये ।
छात्रों ने हाथो में तख्ती लिए प्रदर्शन किया जिमसे लिखा था “ रांची का सिंघम” भोर सिंह,
भोर सिंह यादव को वापस लाओ के लगे नारे
पुरे पीजी कैंपस में एसडीओ भोर सिंह यादव को वापस लाओ के नारे लगाये गए ।
छात्र नेता तनुज खत्री ने कहा की हमारी ये मांग है की अगर प्रमोशन ही देना है तो भोर सिंह यादव को रांची का DC बना कर वापस लाया जाये और पुरे जिले के कमान उनके हाथ में दी जाए ताकि भ्रस्ताचार करने वालों पे लगाम लगे,
तनुज खत्री ने कहा की आज upsc jpsc की तयारियो करने वाले छात्रों में निराशा है उन्हें लग रहा है की वो जब पढ़ लिखा कर आईएएस या आईपीएस बनेंगे तो उनक एसाथ भी य्हेई सुलूक किया जायेगा अगर काम करने वाले का इस तरह तबादला होगा तो लोगों के हित के लिए कौन काम करेगा,
नहीं तो उग्र आन्दोलन
अगर राज्य सरकार भोर सिंह यादव का तबादला तत्काल नहीं रोकती हो तो छात्र मोर्चा उग्र आन्दोलन होगा
आज के इस प्रदर्शन में झारखण्ड छात्र मोर्चा के अजित सुनील सिन्हा कुलदीप अंकित कौशिक पियूष अमन प्रणय प्रतीक सौरव अमन प्रताप शक्ति मनीष महतो संतोष तिग्गा पवन तिर्की विक्टर मार्टिन व सैकड़ों ककी संख्या में छात्र मौजूद थे |