रांची, झारखण्ड । जून | 15, 2017 :: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पिठोरिआ मे जाकर मृतक किसान बलदेव महतो के घर पर जाकर उनके परिवार से मिले और शव यात्रा मे भी शामिल हुये ।श्री सहाय ने उनके परिवार को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद की और उन्होने कहा की बच्चे की 10वी मे नामांकन करा देंगे ।
उनके साथ कोंग्रेस के जर्मुन्दी विधायक बादल पत्र लेख ,सुरेश बैठ ,मदन मनीष गौरी शंकर ,अरविन्द ,जीतराम मुंडा साथ मे थे ।