रांची, झारखण्ड । जून | 05, 2017 :: रांची नागरिक समिति के सचिव तथा डी,आर यू सीसी रेलवे के सदस्य संदीप नागपाल रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से व्यक्तिगत मुलाकात की और राज्य में रेलवे के लंबित मांगों से उन्हें अवगत कराया एवं रेलवे सम्बन्धित जनसमस्याओं की जानकारी दी।