Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

अखाड़ाधारीयो और झंडाधारीयो की समस्याओ के निदान के लिए श्री महावीर मंडल कृत संकल्पित – रवि कुमार पिंकू

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 10, 2024 ::

 

श्री महावीर मंडल के पदाधिकारी व कार्य समिति की प्रथम बैठक में लिए गए कई निर्णय

 

* इस बार ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी – दीपक ओझा

* शोभा यात्रा में शामिल होने का घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण देगा श्री महावीर मंडल

महावीर चौक स्थित केंद्रीय समिति के कार्यालय में श्री महावीर मंडल रांची की प्रथम कार्य समिति की बैठक मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों सहित कार्यसमिति के सदस्यों का अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने अभिनंदन व स्वागत किया ।
इस अवसर पर पदाधिकारियो ने कार्यसमिति सदस्यों को जय श्री राम का दुपट्टा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने कहा इस बार अपने परंपरागत श्री रामनवमी के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाने का संकल्प हम ले रहे है।
अखाड़ाधारीयो व झंडाधारीयो की किसी भी समस्याओं का समाधान हमारा श्री महावीर मंडल करने के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहेगा ।
उन्होंने कहा कि आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण बैठक है श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र से टोला प्रभारी बनाया जाय जिनके प्रमुख टोला सह प्रभारी बनावे व सदस्यों की नियुक्ति करे।
टोला प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रो में विभिन्न अखाड़ाधारीयो व मंडल के अधिकारियों संग बैठक बुलाकर उनके सुझाव और समस्या का समाधान कर महोत्सव को भव्य रूप देने में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मंडल के मंत्री दीपक ओझा ने आपसी सहमति से टोला प्रभारी के नामो की घोषणा की।
इस अवसर पर दीपक ओझा ने कहा प्रत्येक टोला प्रभारी व सह प्रभारी मिलकर श्री महावीर मंडल के किसी भी पदाधिकारी के सानिध्य में उस क्षेत्र में बैठक करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश सिंह, बाबू पाठक, पप्पू वर्मा, प्रकाश सिंहा, नकुल तिर्की, राज किशोर, राजा सेन गुप्ता, ने भी अपने सुझाव रखते हुए इस परंपरागत महोत्सव को भब्य और विशाल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शोभायात्रा में शामिल करने हेतु अखाड़ाधारीयो के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर अमल करने की पहला का सुझाव दिया।
आज की कार्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, उपाध्यक्ष राजा सेन गुप्ता, राज किशोर, मंत्री दीपक ओझा, सह मंत्री उदय रविदास, गोपाल सोनी, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री मुन्ना शर्मा, संजय कुमार जायसवाल, राकेश सिंह, बबलू यादव, उज्जवल प्रकाश, रोशन लाल यादव, प्रकाश चंद्र सिन्हा रुपेश कुमार बर्मन, राजकुमार गुप्ता, नकुल तिर्की, प्रदीप लकड़ा, रूपेश कुमार, निशांत कुमार, ललित नारायण ओझा, पप्पू वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply