Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

हिंदू नव वर्ष के स्वागत में श्री माहेश्वरी सभा एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में हुए अनेक कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 09, 2024 ::

नव संवत्सर विक्रम संवत २०८१चैत्र शुल्क प्रतिपदा के शुभारंभ दिवस पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में श्री माहेश्वरी सभा, महिला समिति और युवा संगठन ने नव संवत्सर के स्वागत में कई कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी भवन एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
माहेश्वरी भवन में युवा संगठन के सदस्यों ने संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बच्चों के लिए खेल खेल में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की जानकारी देते हुए सनातन परंपरा का बोध कराया। संगीत के साथ नृत्य का भी 200 से अधिक बच्चों ने उठाया।
सनातन संस्था के सौजन्य से आनंदमय एवं तनाव मुक्त जीवन हेतु संध्या 6.30 बजे से 7.30 बजे तक सनातन संस्था के आचार्य सदगुरु निलेश सिंहबाल ने आज की जीवन पद्धति में सामंजस्य स्थापित करते हुए कैसे रहे जिससे हम तनाव मुक्त हो कर आनंदमय जीवन जिये पर एक अध्यात्मिक प्रवचन माहेश्वरी भवन सभागार में दिया।इस प्रवचन का लाभ 150 से अधिक गणमान्य लोगों ने लिए।
रात्रि 7.30 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर में सभी उपस्थित लोगों ने भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के आगे विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना के साथ एक दीप जलाया।
परंपरागत प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 8 बजे मंदिर परिसर में हनुमानजी के सामने सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।फिर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।श्री राज कुमार मारु, श्री शिव शंकर साबू, सभा अध्यक्ष किसन साबू, सचिव नरेन्द्र लाखोटिया, विनय मंत्री, हेमंत माहेश्वरी, मनमोहन मोहता, बासुदेव लाल भाला, मुकेश काबरा, सौरभ साबू, अंकुर डागा, श्रीमति सरिता लाखोटिया, शंम्भु जी,श्रीमती पूजा चौहान, श्रीमती सरोज राठी, श्रीमती किरण साबू, श्रीमती उषा चितलांगिया, सुरेश चितलांगिया एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे |

 

 

Leave a Reply