राँची, झारखण्ड | अगस्त | 27, 2018 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि संग्रह अभियान चलाया गया.
यह अभियान कृष्णा नगर कॉलोनी में लगातार तीन दिनों तक चला.रोज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चले इस अभियान में समाज के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लाउडस्पीकर के जरिए ‘आओ हाँथ बढ़ाएं अपना फर्ज निभाएं’ नारा लगाकर लोगों से इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की.समाज के तमाम परिवारों ने अपने अपने घरों से निकलकर केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वेच्छापूर्वक बढ़ चढ़ कर सहयोग किया. राह से गुजर रहे लोगों ने भी रुककर स्वेच्छा से इसमें सहयोग किया.इस अभियान में बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की भी समान भागीदारी रही.
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन भी यह अभियान चलाया गया साथ ही जानकारी दी कि जमा की गई धनराशि को ड्राफ्ट के माध्यम से पीड़ितों की सहायता के लिए भेजा जाएगा.
इस सहायता अभियान में डॉ0 सतीश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, किशोर पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, विजय किंगर, अश्विनी सुखीजा, आशीष दुआ, प्रमोद चुचरा, अमरजीत बेदी, सोनू पपनेजा, नरेश पपनेजा, मुकेश बजाज, महेश कुक्कड़, राकेश बरेजा, कामराज खत्री, गुलशन अरोड़ा, देव मनुजा, कमलेश मिढ़ा, गीता कटारिया हरबंस कौर तथा निति पपनेजा शामिल हुए.