रांची, झारखण्ड । मई | 01, 2018 :: आज दिनांक 01 05 2018 दिन मंगलवार को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन एवं भोजपुरी युवा विकास मंच ने संयुक्त रूप से कांके रोड में इस्तीत नृत्य ताल डांस अकादमी में पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों को इस भीषण गर्मी को देखेते हुए पक्षियों के प्रति अपनी प्रेम और उनकी रक्षा करने के उद्देश्य से छोटे छोटे बच्चों को सिकोरे बाटे गए।इस अवसर पर इस भीषण गर्मी में इंसान इंसान के लिए पायउ की व्यवस्था करता है लेकिन पक्षीयो की फिक्र कोई नहीं करता है इसी उद्देश्य से संस्था द्वारा पक्षियों की रक्षा के उद्देश्य से सिकोरे बच्चों एंव उनके अभिभावकों को मिटी के सिकोरे वितरित किया गया ओर अपने अपने घरों के छत पर सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, इंद्रजीत सिंह,नमिता सिंह,अजीत कुमार, बबुआन, संगीता, रेस्मा, मोनिका, वैशाली, रोशन, राहुल,आदि कई लोग उपस्थित थे।ये जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।
Related Articles
राष्ट्रपिता के आदर्श व सिद्धांत आज भी हम सबों का मार्गदर्शन करती है : किशोर मंत्री
राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 02, 2023 :: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज द्वारा काली मंदिर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर झारखण्ड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी और पवन शर्मा ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]
आम बजट न होकर पूंजीपतियों को खुश और लाभ दिलाने वाला बजट : सीपीआई
राची, झारखण्ड | जुलाई 23, 2024 :: सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गया आम बजट देश के नौजवानों, महिलाओं, किसानों, दलित और आदिवासियों को धोखा देने वाला है। वह केवल ढपोर शंख […]
राँची जेएमएम जिला समिति की ओर से डीसी ऑफिस का घेराव
रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 07, 2017 :: राँची जेएमएम जिला समिति की ओर से डीसी ऑफिस का घेराव किया गया जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुशीला एक्का,उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय और नितिन अग्रवाल जी ने किया