रांची, झारखण्ड । मई | 01, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 01 मई 2018, दिन मंगलवार
मेष- दांपत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य बना रहेगा, इाय एवं लाभ के क्षेत्र में उन्नती होगी,
किसी खास को मनाने में थोडी प्रयास की आवशयकता है।
वृष- बिमारी संबधी परेशानी एवं खर्च से मुक्ति मिलेगी, दैनिक ब्यापार के क्ष़्ोत्र में बिशेष
की आवश्यकता है, पत्नी से शुभकामना लेकर घर से निकलें।
मिथुन- अध्ययन अध्यापन में लगे जातकों के लिये खास अवसर हैं जितना हो सके लाभ उठा
लें, रोमांस के अवसर हैं कोई आपका इंतजार भी कर रहा है।
कर्क- माताजी का प्यार दुलार आज आपके लिये खास रहेगा क्योंकि कोई बिशेष सौगात आज
आपको सौंपा जा सकता है, जीवन साथी के मनोभाव का भी ख्याल रखें।
सिंह- भाईयों के सहयोग से सफलता प्राप्ति के पूरे योग बनते हैं, मन एवं मस्तिष्क का
संतुलन बनाकर चलें सफलता अवशय मिलेगी।
कन्या- ’ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः’का जाप करना काफी अच्छा रहेगा, पत्नी का परामर्श लाभदायक
सिद्ध होगा, दैनिक ब्यवसासय के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।
तुला- बुद्धि विवके योग के द्वारा सारे कार्य सुचारु ढंग से संपन्न होंगे हनुमान जी को सिंदुर
अर्पित करें सारे ब्यवधान टल जायेंगे।
बृषिचक- दिनचर्या मस्ती के साथ ब्यतित होगा पर आपको ईसी के बीच अपने दायित्वों का भी
निर्वहन करना पडेगा, बाहरी स्थानों के कारोबार के प्रति सावधान रहें।
धनु- किये गये सारे प्रयास रंग लायेंगे, आप निष्ठापूर्वक अपना कार्य करते जायें, आत्म
विशवास के साथ अटल रुप से लगे रहें मंजिल मिलेगी।
मकर- पुरानी योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिये योजनायें तैयार करें साथ ही अनावश्यक
खर्चों को भी नियंत्रित करें सफलता कदम चूमेंगी।
कुंभ- लोहे लक्कड एवं गाडी घोडे से संबधित ब्यवसाय करने वालों को लाभ एवं आय के
क्षेत्र में उन्नती होगी, दांपत्य जीवन में प्रेम का अभाव रहेगा।
मीन- प्रेम प्रणय के मामले में धोखे की गुंजाईस है सावधान रहें, संध्या काल में चंद्रमा को
अघर््य देना श्रेयस्कर साबित होगा।
तिथी – प्रतिपदा प्रातः 05.52 उपरान्त द्वितिया
पक्ष – कृष्ण
मास – ज्येष्ठ
विक्रम संवत – 2075
शकसंवत – 1940
नक्षत्र – विशाखा दिवा 03.21 उपरांत, अनुराधा
दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो गुड ग्रहण कर घर
से निकलें,
राहूकाल – 03.00 से 04.30
चैघडिया मुहूर्त – चर — 08.33 से 10.09
लाभ — 10.09 से 11.46
अमृत — 11.46 से 01.23
शुभ — 02.59 से 04.36
जन्मदिन मंगलम- श् 1 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ सूर्य देव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- सरकारी पदाधिकारी, आभूषण,
अग्नि की सेवा, प्रशासन आदि।
शुभ दिन- रविवार, मंगलवार, सोमवार, गुरुवार।
शुभ रंग- लाल, सफेद, पीला, सुनहरा।
शुभ मंत्र- ॐ सूं सूर्याय नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीें।
—————————————————————-
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333