Journalist
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

वर्ष 2018 का देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान के लिए चंदन कुमार मिश्र के नाम पर सहमति : सम्मान समारोह 01 मई को प्रेस क्लब में

वर्ष 2018

Journalist

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 30, 2018 :: आज विश्व संवाद केंद्र झारखंड की एक बैठक निवारणपुर में हुई ।बैठक में 01 मई को देवर्षि नारद जयंती सह पत्रकार सम्मान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। 01 मई को स्थानीय प्रेस क्लब में होनेवाले कार्यक्रम को लेकर चली इस बैठक में प्रविष्टि में आये विभिन्न पत्रकारों के नामों पर चर्चा हुई।पत्रकार सम्मान के लिए बनाई गई 5 सदस्यीय चयन समिति के निर्णय के आलोक में संवाद केंद्र के साथ मिलकर सर्व सम्मति से वर्ष 2018 का देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान के लिए श्री चंदन कुमार मिश्र जी के नाम पर सहमति बनी।इस चयन समिति में श्री मङ्गल पांडेय,संजय कुमार,सुषमा जी श्री अरुण जी मयूर मिश्र जी रहे है।इस सम्मान के लिए ग्यारह हजार की राशि,श्रीफल,प्रशस्ति प्रमाण पत्र ,स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित की जाती है।कल के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के लिये झारखण्ड के मुख्यमंत्री तथा मुख्य वक्ता के नाते डॉ कुलदीप चंद अग्निहोत्री हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति जो पत्रकारिता:लोकतंत्र की ताकत विषय पर व्यख्यान देंगे ,को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम 01 मई को साय 4 बजे से प्रेस क्लब में आयोजित की गई।इस बैठक मे श्री रामअवतार नारसरिया ,संजय जैन,मयूर मिश्र,संजय कुमार ,सुषमा जी,प्रीति जी जिज्ञासा जी मंगलकान्त जी राकेश रघुवंशी शुभम जी और कुणाल जी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply