राची, झारखण्ड | अप्रैल | 24, 2023 ::
माहेश्वरी महिला समिति रांची द्वारा वैशाख महीने के अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जल सेवा का आयोजन किया गया |
अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा का “अवतरण धरती पर हुआ एवं मां अन्नपूर्णा का जन्म भी अक्षय तृतीया के दिन हुआ इसलिए इस दिन जल और अन्न का दान महत्वपूर्ण है
इस शुभ अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति रांची ने सर्जना चौक राम मंदिर के समीप शरबत एवं चना वितरण किया गया |
11 किलो चना एवं 5000 ग्लास रोज शरबत स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स , आने जाने वाले सभी राहगीरों के बीच दिया गया |
आज के इस पुण्य कार्यक्रम में प्रदेश सचिव संगीता चितलांगिया,अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सभा अध्यक्ष किशन साबू, शिव शंकर साबू,नरेंद्र लखोटिया, निवर्त्तमान अध्यक्ष विजयश्री साबू, सचिव बिमला फलोर, अनीता साबू, शारदा लड्डा, मंजू मंत्री, कुमुद लाखोटिया, सीमा मालपानी, रश्मि मालपानी, रेखा कल्याणी आदि का सहयोग रहा |