Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

हर चेहरे पे मुस्कान लाना रोटरी का उद्देश्य : संजीव ठाकुर

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 24, 2023 ::

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन संजीव ठाकुर ने फर्स्ट लेडी पूनम ठाकुर के साथ रोटरी रांची क्लब का अधिकारिक दौरा किया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब द्वारा संचालित परियोजनाओं को देखा और उनकी प्रशंसा की जिसमे प्रमुख रूप से गुरुनानक होम फॉर हेंडिकेप में जनसेवा के प्रति डाक्टर अनिल पांडेय के जूनून की प्रशंसा की ।

गवर्नर श्री ठाकुर ने कहा कि भारत में पिछले सौ वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब ने पोलियो उन्मूलन के बाद अब देश से अशिक्षा को दूर करने का बीड़ा उठाया है.

इसके लिए रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन पूरे झारखंड बिहार में सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

इसके लिए ‘टीच’ नामक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. इसका हर अक्षर एक विशेष प्रोजेक्ट है.

टी अक्षर का अर्थ है टीचर्स सपोर्ट,

ई का अर्थ है ई-लर्निंग,

ए का अर्थ है एडल्ट लिटरेसी,

सी का अर्थ है चाईल्ड डेवलपमेंट और

एच का मतलब है हैपी स्कूल.

इसी के आधार पर रोटरी क्लब अपने मिशन को पूरा करने में जुटा हुआ है.

श्री ठाकुर ने रोटरी क्लब राँची द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल आदि के लिए किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी इंटरनेशनल की वर्तमान अध्यक्ष एक महिला जेनिफर ई. जॉन्स हैं। यह बात महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है।

रोटरी राँची के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब ने पोलियो को खत्म करने के लिए जो अभियान चलाया था, वह शत प्रतिशत सफल रहा। क्लब ने कई मरीजों का निःशुल्क उपचार कराया है।

यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

क्लब सचिव हितेश भगत ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रोटरी क्लब राँची पूरी तरह समर्पित है। सबको साथ लेकर चलना ही रोटरी क्लब का उद्देश्य है।

असिस्टेंट गवर्नर अनंत सिन्हा ने कहा कि देने के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं है, इससे हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। हम तब खुश होंगे, जब हमारे पड़ोसी खुश हों।

इस अवसर पर अजॉय छाबड़ा, जोगेश गंभीर, राजीव मोदी, सुमित अग्रवाल, विनय ढनढनिया, डाक्टर मंगत, चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, डॉ अनिल कुमार पांडेय, हेमंत गुप्ता, सुजाता गुप्ता, मुकेश तनेजा, एसके मल्होत्रा, मनोज तिवारी, हरमिंदर सिंह, मंजू गंभीर, रेखा सिंह, शाहिद पॉल, सुरेश साबू, भंडारी लाल, अजय दीप वाधवा, अमित अग्रवाल, अजय साबू, अजय जैन, पवन जायसवाल, ललित त्रिपाठी, राजीव चड्ढा, आदित्य मल्होत्रा, कांटा मोदी, सरिता सिन्हा, विनय महाराज, सुषमा साबू , स्वेता अग्रवाल,शालिनी सिंघानिया, आकांक्षा भगत, प्रदीप चड्ढा, अंकुर अनिल, रश्मि अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, जशदीप सिंह, भावना तनेजा, सुनीता वाधवा, चरणजीत सिंह वाशु, लोकेश साहु, अर्श जमील अशफ़ाक आदि उपस्थित थे।

सहेली सेंटर से महिलाएं बन रही स्वावलंबी : पूनम ठाकुर
रोटरी क्लब रांची कैंपस में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले चार महीने से सहेली सेंटर का संचालन हो रहा है। महिलाएं सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग ले रही हैं। सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रश्मि अग्रवाल के प्रयासों की तारीफ़ करते हुए डिस्ट्रिकट की फर्स्ट लेडी पूनम ठाकुर ने कहा कि ये महिलाएं रोजगार से जुड़कर परिवार की आर्थिक मदद कर सकेंगी।

Leave a Reply