Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के द्वारा रक्त दान शिविर

राची, झारखण्ड | जून | 14, 2023 :: रक्त दान महादान कहा जाता है देशभर में अलग-अलग एनजीओ की तरफ से समय-समय पर रक्तदान शिविर चलाए जाते हैं।
विपत्ति की घड़ी में इसी ब्लड से लोगों की जान बचाई जाती है।
आज दिनांक 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस के जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जिसमे
जीतो मेंन चैप्टर रांची,
जीतो महिला शाखा तथा
जीतो युवा शाखा
ने मिलकर दिगंबर जैन मंदिर के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
हर 6 महीने में रक्तदान शिविर जीतो के द्वारा लगाया गया।
इस शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस बार कई जोड़ो जैसे की मां – बेटा, पिता – पुत्र, पति – पत्नी ने एक साथ रक्त दान किया।
रक्त दान सभी को करना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ समाज की सेवा होती है बल्कि शरीर में नया खून भी बनता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। रक्त दान द्वारा
हेमोक्रोमेटोसिस ,कैंसर ,हृदय रोग का खतरा कम होता है ।
कार्यक्रम का उदघाटन जीतो अध्यक्षा प्रियंका पाटनी द्वारा हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर सीमा जैन और अरिहंत जैन की मुख्य भूमिका रही । इसके अलावा स्मिता पाटोदी, बबिता बड़जात्या,मीना सेठी, स्मिता पाटनी, सन्नू सेठी, मांशी जैन, उषा पाटनी,विनीता सेठी, नीता सेठी तथा सीमा गंगवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply