Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

शदीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2019-20 :: सुपरस्टार, सनराइज और साक्षी क्लब अगले राउंड में

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 03, 2019 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में मंगलवार को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2019-20 के दूसरे दिन का पहला मैच युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा व संत जेवियर्स इंटर कॉलेज मांडर के बीच खेला गया।
इसमें युवा विकास क्लब ने रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर को 1-0 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मैच में सुपर स्टार क्लब मुरजुली ने केएफसी जगन्नाथपुर रांची को 1-0, तीसरे मैच में सनराइज क्लब कानीजाड़ी ने खान ब्रदर्स गोरे को ट्राई ब्रेकर 5-4 और चौथे मैच में साक्षी क्लब जिलेबी घाटी ने एकतरफा मुकाबले में युवा विकास क्लब बूढ़ा खुखरा को 3-0 से हराकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। 4 सितंबर को पहला मैच नवयुवक संघ पोखर टोली और संतना इंटर कॉलेज मिशन के बीच खेला जाएगा।
मौके पर आयोजन समिति के सलीम कच्छप, आयता खलखो, पितरुस खलखो, फ्रांसिस जेवियर खलखो, चेगड़े उरांव, मो. शकील (छोटू), होसने कुजूर, अनिल खलखो, मो. रशीद, मिस्टर रहमान, प्रदीप केवट, लखो उरांव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply