Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के संगी भाई मरदाना जी की सत्रहवीं पीढ़ी के भाई लाल सिंह जी फक्कड़ द्वारा शबद गायन

रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 29, 2018 :: श्री गुरु नानक देव जी महाराज के संगी भाई मरदाना जी की सत्रहवीं पीढ़ी के भाई लाल सिंह जी फक्कड़ ने कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया.

माता गुजरी एवं चार साहिबजादों की शहादत की याद में सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत आज सुबह 8:00 बजे भाई भरपूर सिंह एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन एवं ” पूता माता की आशीष………” शबद गायन से हुई तत्पश्चात विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे भाई मरदाना जी जो बाबा नानक के कीर्तन करते समय साथ में रबाब बजाया करते थे उन्हींकी सत्रहवीं पीढ़ी के भाई लाल सिंह जी फक्कड़,भाई हिम्मत सिंह जी फक्कड़ एवं भाई मनिंदर सिंह जी फक्कड़ ने ” सतगुर आयो शरण तुहारी मिलै सुख नाम हर शोभा चिंता लाए हमारी…………” एवं ” जिसका साहिब टाडा होए तिस नु मार ना साकै कोये………….” शबद गायन कर कॉलोनी की संगत को निहाल किया.

अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10 बजे दीवान की समाप्ति हुई.गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने अरदास की एवं हुकमनामा पढ़ा.

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मुखी जयरामदास मिढ़ा,उपाध्यक्ष अमरजीत गिरधर एवं चरणजीत मुंजाल ने विशेष रूप से पहुंचे रागी जत्था एवम विशेष सहयोग के लिए गुरु घर के ज्योति मथारू को गुरु घर का सरोपा देकर सम्मानित किया.दीवान की समाप्ति के बाद सत्संग सभा द्वारा साध संगत के लिए चाय नाश्ते की सेवा की गई.

आज के दीवान में सुंदरदास मिढ़ा द्वारकादास मुंजाल,केशवदास मक्कड़,अर्जुन दास मिढ़ा,मनीष मिढ़ा,आशु मिढ़ा,बीआर मग्गो,नानक चंद अरोड़ा,पवनजीत खत्री,नवीन मिढ़ा,जीवन मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,अनूप गिरधर,सुरेश मिढ़ा,विनोद सुखीजा,कमल अरोड़ा,अमर मुंजाल,मोहन काठपाल,भगवानदास मुंजाल,बीबी प्रीतम कौर,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,उषा पपनेजा,मीना गिरधर,बिमला मुंजाल,तीर्थी काठपालिया,बबली मिढ़ा,मनजीत कौर,उषा झंडई,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,ममता थरेजा,नीतू किंगर समेत अन्य शामिल थे

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक रोजाना सुबह 5:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी तथा पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए सत्संग सभा के 300 श्रद्धालुओं का जत्था 9 जनवरी की शाम को हटिया पटना ट्रेन से हटिया स्टेशन से रवाना होगा और 15 तारीख को सुबह वापस रांची पहुंचेगा.सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 19 जनवरी की रात 8 बजे से 11 बजे तक एवं 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक दीवान सजाया जाएगा.दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.

Leave a Reply