Latest News खेल झारखण्ड

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट 2017-18 :: केएफए फाइनल में 

मांडर, झारखण्ड । सितम्बर | 04, 2017 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में सोमवार को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 के चौथे दिन का पहला मैच खान ब्रदर्श गोरे और और बीपीएसएस दुबलिया के बीच खेला गया। दुबलिया ने रोमांचक मुकाबले में खान ब्रदर्श को ट्राइबे्रकर 4-3 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को संत जॉन फुटबॉल एकेडेमी रांची के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ। कड़े मुकाबले में संत जॉन की टीम मरांडी की गोल के सहारे 1-0 से आगे रही। मैदान में रौशनी कम होने के कारण दूसरा सेमीफाइनल पूरा नहीं हो सका। इस मैच का शेष 15 मिनट पांच सितंबर को सुबह नौ बजे से होगा। जीतने वाली टीम केएफए के साथ फाइनल खेलेगी। चार सितंबर के खेल का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध कुमार महतो रहे। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के टिप्स भी दिए। इसके पहले मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पश्चिम मीना उरांव और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य उत्तरी सीमा कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर चौथे दिन के खेल का अंतिम क्वाटर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में केएफए कांके झारखंड ने एफसीयू कांके को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्का कर लिया। टूर्नामेंट का फाइनल दिन के 12 से होगा। मौके पर झारखंड के खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मौके पर आयोजन समिति के पितरुस खलखो, फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. रशीद, मो. शकील (छोटू), आयता उरांव, रंजीत खलखो, लखो उरांव, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply