Breaking News Latest News झारखण्ड

रामचरित मानस जी के पाठ :: धनुष यज्ञ प्रसंग का वर्णण

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 29, 2019 :: श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी में चल रहे श्री रामचरित मानस जी के पाठ में आज धनुष यज्ञ प्रसंग का वर्णण हुआ.

श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी के में आज 29 नवंबर,शुक्रवार को शाम 4.30 बजे से श्री रामचरित मानस जी का पाठ पढ़ा गया.मंदिर कमिटी के चंद्रभान तलेजा एवं हरिचंद किंगर के नेतृत्व में यजमान रामचंद्र तलेजा एवं पत्नी सावित्री तलेजा समेत 450 पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं ने सस्वर श्री रामचरित मानस जी का पाठ पढ़ा.पाठ की समाप्ति शाम 6.15 बजे हुई.

सुबह के आयोजन में आज सुबह 8 बजे मंदिर के पुजारी पंडित ज्ञानदेव द्वारा श्री गणेश पूजन कर अखंड दीप प्रज्वलित की गई तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और 9.20 बजे श्री रामचरित मानस पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंदिर के अंदर परिक्रमा कराई गई और पाठ आरम्भ हुआ.पाठ में आज धनुष यज्ञ प्रसंग में  ” तब बंदीजन जनक बोलाए। बिरिदावली कहत चलि आए॥

कह नृपु जाइ कहहु पन मोरा। चले भाट हियँ हरषु न थोरा॥

सोइ पुरारि कोदंडु कठोरा। राज समाज आजु जोइ तोरा॥

त्रिभुवन जय समेत बैदेही। बिनहिं बिचार बरइ हठि तेही॥ का विस्तार से वर्णन हुआ.

आरती,अरदास और प्रसाद वितरण के साथ पाठ की समाप्ति सुबह 10 बजे हुई.

विदित हो कि 29 दिसंबर तक श्री राम चरित्र मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया है.पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा रोजाना सुबह 8:00 बजे से 9:15 बजे तक तथा शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक श्री राधाकृष्ण मंदिर में पढ़ा जाएगा.विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 1 दिसम्बर,रविवार को शाम 4 बजे जीवंत झाँकी,बैंड और ताशा पार्टी के साथ श्री राम जी की बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी जो कृष्णा नगर कॉलोनी का भ्रमण कर वापिस मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी.

आज के पाठ में गोपाल दास सरदाना,ओम प्रकाश बरेजा,राधेश्याम तलेजा,केसर पपनेजा,हरीश अरोड़ा,रमेश तनेजा,मनोहर जसूजा,चंद्रभान पपनेजा,किशोरी किंगर,मोहन लाल गखड़,किशोरी मुंजाल,बनवारी सरदाना,दिनेश गखड़,ललित किंगर,गोविंद तलेजा,महेश कुक्कड़,देवराज मनुजा,कौशल्या देवी पपनेजा,कांता अरोड़ा,पूनम तलेजा,कांता मिढ़ा,सुनीता विज,शशि किंगर,लिली अरोड़ा,मनीषा मिढ़ा,चेतना सरदाना,लीना मनुजा,राज मनुजा,रश्मि काठपाल,विद्या कटारिया,मनीषा मिढ़ा,संगीता मिढ़ा,कामना खत्री,बिमला किंगर ,पुष्पा काठपाल,रश्मि अरोड़ा,रेणु गखड़,किरण अरोड़ा,नेहा अरोड़ा,भावना किंगर समेत माँ भवानी सेवा मंडल की सदस्य शामिल हुई.

Leave a Reply