खेल

शहीद शेख भीखारी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 15 अक्तूबर से, फाइनल 22 को 

* आठ दिनी तीसरा शहीद शेख भीखारी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2017 का उद्घाटन 15 अक्तूबर को

* पतरा टोली स्थित सीआईपी फुटबॉल मैदान में

* कुल 16 टीमें शामिल होंगी

* टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2017

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 04, 2017 :: शहीद शेख भीखारी स्पोर्ट्स क्लब, कांके, रांची के तत्वावधान में आठ दिनी तीसरा शहीद शेख भीखारी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2017 का उद्घाटन 15 अक्तूबर को दिन के 12 बजे होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 22 अक्तूबर को होगा। कांके प्रखंड अंतर्गत पतरा टोली स्थित सीआईपी फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। यह टूर्नामेंट छोटानागपुर एथेलेटक्सि एसोसिएशन (सीएए) से संबद्ध है।

फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2017

क्लब के सचिव महफुज आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश शुल्क सात हजार रुपए है। टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2017 है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए मो.- 7903368914 से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 80 हजार नगद व ट्रॉफी, उपविजेता को 51 हजार नगद व ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक मैच के लिए मैन ऑफ दी मैच के अलावा तृतीय व चतुर्थ स्थाने पानेवाले, मैन ऑफ द सिरीज सहित कई अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Reply