Seventh Jharkhand state level boys girls malkhamb competition concluded
Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

सप्तम झारखंड राज्य- स्तरीय बालक-बालिका मलखंब प्रतियोगिता संपन्न

Seventh Jharkhand state level boys girls malkhamb competition concluded

रांची , झारखण्ड | मार्च | 01, 2020 :: रांची जिला मलखंब एसोसिएशन एवं शारदा फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय सप्तम राज्य- स्तरीय बालक – बालिका मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन लीची बागान प्रांगण, सेक्टर- २, धुर्वा, रांची (जगन्नाथपुर थाना के पीछे) आयोजित की गई ।
प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि शारदा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्री राजीव रंजन, विशिष्ट अतिथि रांची जिला मलखंब संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जबकि पूरे प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन रांची जिला मलखंब संघ के अध्यक्ष श्री अजय झा ने किया।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन संघ के सदस्या सुश्री सरिता कुमारी ने किया।
इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से लगभग एक सौ बीस खिलाड़ी एवं बारह तकनिकी अधिकारी ने भाग लिए। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों के अंडर -14 ,अंडर -16 ,16 वर्ष से ऊपर के बालक – बालिका के लिए आयोजित की गई।बालक वर्ग के लिए पोल मलखंब, रोप मलखंब, पिरामिड एवं बालिका वर्ग के लिए रोप मलखंब, रोप के ऊपर पिरामिड की प्रतियोगिता होगी।
इस प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड राज्य बालक-बालिका मलखंब टीम का चयन किया गया, जो आगामी माह 5 से 7 मार्च तक विलासपुर, छत्तीसगढ़ में 32 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बालक -बालिका एवं 20 से 22 मार्च तक 36 वीं सीनियर बालक -बालिका मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, शुभम सिंह, रश्मि कश्यप , सरिता कुमारी, महिमा कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैं :-
बालक वर्ग —
—————
अंडर 12 वर्ष
*********************
1. शिवा कुमार
2. रोहन नायक
3. अनुभव कुमार झा

सोलह वर्ष से ऊपर
***********************
1. शुभम प्रसाद
2. रजनीश कुमार झा
3. राकेश नायक

सोलह वर्ष से ऊपर की बालिका
**********************
1. महिमा कुमारी
2. सरिता कुमारी
3. निशा रजवार

पोल मलखंब–
——————
1. हरि शंकर एंड ग्रुप
2. आकाश एंड ग्रुप
3. विक्की एंड ग्रुप
रोप मलखंब—
——————
1. महिमा एंड ग्रुप
2. दिव्या एंड ग्रुप
3. अंजन एंड ग्रुप

झारखंड मलखंब क्वीन — सुश्री दिव्या कुमारी
झारखंड मलखंब किंग– आकाश कुमार

चैम्पियन ऑफ चैम्पियन–
बालक वर्ग– विक्की लोहरा
बालिका वर्ग– अनुशिखा कुमारी

Leave a Reply