Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

दीपशिखा में दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 7 बच्चों सम्मानित

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 07, 2023 :: .आज दिनांक 7.2.23 को दीपशिखा के प्रांगण में दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 7 बच्चों को सम्मानित किया गया!

यह परीक्षा National Institute for Open Schooling (NIOS) के द्वारा आयोजित की जाती है!

NIOS SAIED एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसमें विशेष ज़रूरत के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिससे दिव्यांग, ख़ासकर मानसिक दिव्यांगता एवं ऑटिस्टिक व्यक्तियों के लिए स्कूली शिक्षा पूरी करने का अवसर मिलता है!

डॉ० राजीव प्रसाद Regional Head NIOS रांची, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे! परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को उन्होंने सम्मानित किया!

अभिभावकगण इस उपलब्धि पर अत्यंत भावुक हो गए! उनके लिए यह एक सपना जैसा था, जो आज साकार हो गया!

इस अवसर पर दीपशिखा स्कूल की Patron डॉ० अल्का निज़ामी, अध्यक्ष मीरा बुधिया, कार्यकारी निदेशिका सुधा ल्हीला, निदेशिका मंजु गुप्ता, प्राचार्या गोपिका आनंद, बच्चों के अभिभावक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे!

Leave a Reply