Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का योगाभ्यास वर्चुअल माध्यम से

रांची, झारखण्ड  | जून  | 21,  2021 ::  योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का योगाभ्यास वर्चुअल माध्यम से कराया गया ।
21 जून योग दिवस समापन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय सेठ जी ( सांसद रांची) एवं श्री छवि विरमानी जी ( संरक्षक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड ) ने आचार्यकुलम में योग प्रोटोकॉल का योगा अभ्यास साथ में किया।
योगाभ्यास करने के बाद सुश्री आराध्या विश्वकर्मा ने अपने श्री मुख से गीता पाठ श्रवण कराया। सुश्री गौरवी पटेल ने अपने श्री मुख से योग दिवस पर भाषण दिया ओर विकास गोपी जी के टीम के द्वारा योगा नृत्य प्रदर्शन किया गया।
नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्री रक्षित शास्त्री जी इस कार्यक्रम में जुड़े झारखंड संघ को बधाई और आशीर्वाद दिया ।
माननीय सांसद महोदय श्री संजय सेठ जी के द्वारा संघ के संचालन कमेटी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, संघ को खेल का विकास करने के लिए संबंधित मदद देने की अस्वस्थ किया और सभी प्रतिभागियों को प्रति दिन योग करने को कहा और अपने समाज में इनका प्रचार प्रसार करने को भी कहा ओर आशीर्वाद दिया।**
*संघ के संरक्षक श्री छवि विरमानी जी के श्री मुख से प्रतिभागियों को योग के लाभ एवं योग के महत्व को उजागर किया और धन्यवाद दिया।
इस पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य संचालक श्री विपिन कुमार पांडे महासचिव ,श्री मनोज कुमार तिवारी जी कोषाध्यक्ष ,योग शिक्षक सुश्री संतोषी साहू, जगदीश जी ,विकास गोपी जी, सोना शर्मा जी ,सपना जी , मेघा जी, जूम टेक्निकल देव कुमार सेन, संघ के सदस्य सुधा जी रानी जी संतोष कुमार गोस्वामी जी मुकेश कुमार इत्यादि प्रतिभागियों ने योगाभ्यास को किया।

सत्र के समापन श्री संजय सिंह जी अध्यक्ष के द्वारा योग के महत्व को बता कर इस कोरोना महामारी से निवारण योग किस प्रकार कारगर साबित हो और सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर सत्र की समापन किया गया।

Leave a Reply