Breaking News Latest News

जे.सी.आइ राँची ने ऑनलाइन मनाया विश्व योग दिवस

 

रांची, झारखण्ड | जून | 21, 2021 :: जे.सी.आइ राँची ने विश्व योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन मनाया योग दिवस । जे.सी.आइ के मेंबर्स ने अपने-अपने घरों में योगासन कर योग दिवस को विशेष बनाया । इस कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण के योग गुरु श्री अमित ठाकुर जी ने सभी को योग के आसान सिखाए और योग का हमारी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर जे.सी.आइ राँची के अध्यक्ष जे.सी गौरव अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित कर योग के माध्यम से स्वस्थ और जागरूक रहने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि योगा, इंडिया का दुनिया को दिया सबसे अनमोल तोहफा है ।

मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष जे.सी अमित खोवाल, सचिव जे.सी निखिल अग्रवाल, जेसीरेट अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी , जेसीरेट सचिव शीतल शर्मा, सदस्य जे.सी मोहित वर्मा, जे.सी मयंक अग्रवाल, जे.सी सौरव जलन आदि उपस्थित थे । इसका कुशल संचालन जेसी ऋषभ सिंघानिया, जेसी उदित तुलस्यान और जेसीरेट स्नेहा सिंघानिया ने किया .

Leave a Reply