रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 14, 2021 :: आज दिनांक 14.11.2021 को लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल द्वारा सदर अस्पताल राँची में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था की गई ।
लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल के सदस्य लायन मनोज गोयल जी ने अपने पिताजी श्री फतेह चंद अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में जरूरतमंदो के बीच रोटी सब्जी बांटने का आयोजन किया ।
क्लब के अध्यक्ष लायन पंकज मिढा ने बताया कि लायंस कैपिटल हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करने को तैयार रहता है और आने वाले दिनों में समय समय पर सदर अस्पताल में क्लब द्वारा रोटी बैंक का आयोजन किया जाता रहेगा ।
मौके पर लायन पंकज मिढा,लायन मनोज अग्रवाल,लायन प्रमोद श्रीवास्तव,लायन अशोक दास, लायन सुजीत कुमार,लायन गोपाल अग्रवाल,लायन अनूप अग्रवाल आदि उपस्थिति थे ।सदस्यों ने बहुत ही सेवा भाव से इस कार्य्रकम में अपना योगदान दिया ।