sadar hospital
Latest News झारखण्ड

मातृ व शिशु केंद्र में जन्मी बच्चिों को सिविल सर्जन ने दिया तोहफा, भावुक हुए चिकित्सक

sadar hospital

रांची, झारखण्ड । अगस्त  | 11, 2017 ::  शुक्रवार 11 अगस्त, 2017 को 200 शैय्या बिस्तर वाले सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु केंद्र के प्रसव वार्ड का माहौल भावुक सा था। अभिभावक की भूमिका में यहां पहुंचे सिविल सर्जन डाॅ शिव शंकर हरिजन ने अस्पताल के उद्घाटन वाले दिन जन्म लेने वाली पहली दो बच्चिों को कपड़े और बेबी किट का तौफा दिया तो केंद्र में मौजूद चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ बच्चों के अभिभावकों को उन्होंने मिठाई खिलायी। इस मौके पर वे भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि यहां आने वाला हर मरीज हमारे परिवार का सदस्य है इसलिए उनको सेवा देने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने भी परिवार के सदस्य की भूमिका निभाते हुए बच्चियों को आर्शिवाद दिया और उनके परिजनों को मिठाई खिलायी। मालूम हो कि 04 अगस्त को नामकुम निवासी पूजा देवी और नगड़ी निवासी अल्का देवी ने मातृ एवं शिशु केंद्र में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। शुक्रवार को इस औपचारिक रस्म के मौके पर डाॅ श्वेता लाल, डाॅ रश्मि प्रसाद, डाॅ तनुश्री, कुंजू कुमारी, सिस्टर रंजू, डीपीएम महेश कुमार, एचएम अंतरा झा, आर-सी आई.ई.सी रणजीत और अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply