Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड आर्यवीर दल का सात दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर सम्पन्न

लोहरदगा। 15 मई को गुरुकुल शांति आश्रम में झारखंड प्रांत आर्य वीर दल द्वारा आयोजित सात दिवसीय युवा चरित्र निर्माण शिविर में युवा शक्ति का अद्भुत शक्ति संचय, सेवा और संस्कृति की रक्षा को लेकर कार्यक्रम देखने को मिला।
झारखंड प्रांत आर्य वीर दल के प्रदेश स्तरीय युवा चरित्र निर्माण शिविर के समापन समारोह में 150 से अधिक तरूणा अवस्था के बालकों ने अद्भुत और अविस्मरणीय कार्यक्रम के जरिए इसे प्रस्तुत किया।
सात दिन पहले जब शिविर आरंभ हुआ था। उस वक्त ही यह बता दिया गया था, कि शिविर समापन पर उनका चरित्र निर्माण वाला व्यक्तित्व उभर कर सामने आएगा। बच्चे जब प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, तो वह चमत्कारी शक्ति संचय का परिचय देंगे। संस्कृति की रक्षा के लिए काम करेंगे। समाज में हर परिजनों की सेवा करेंगे।
इसे युवाओं ने कर दिखाया अद्भुत तीरंदाजी निशानी का परिचय दिया। गर्दन से 12 एमएम के टीएमटी को मोड़ने की कला प्रदर्शित की। छाती में बड़े पत्थर जुड़वाएं।छाती में मोटरसाइकिल चढ़ाने के अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। बालकों ने होने योग- प्रणाम, लाठी संचालन, तलवारबाजी और अन्य विधाओं के साथ बौद्धिक विकास और शारीरिक सौष्ठव का परिचय दिया।
बालकों ने मुगदर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह दिखा दिया गया कि युवाओं को सही दिशा में अगर कम समय में ही बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए। तो देश के युवा शारीरिक मानसिक बौद्धिक स्तर पर अपने को जबरदस्त तरीके से बदल सकते हैं। यह हुआ भी
युवा चरित्र निर्माण शिविर का हुआ समापन आर्यवीर दल के सात दिवसीय चरित्र निर्माण संपदा शिविर का आयोजन
9 मई से 15 मई तक किया गया | आर्य वीर चरित्र निर्माण शिविर मे शारीरिक, आत्मिक, बौद्धिक विकास योगासन, प्राणायाम, दंड बैठक, लाठी तलवार, जुडो कराटे तथा अन्य शारीरिक क्रियावों का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय सामाजिक तथा समसामायिक विषयों पर विद्वान लोगों का उधबोधन किया गया।

समापन कार्यक्रम के अतिथि रोहित प्रियदर्शी उरांव, आरएल सैनी थे। सर्वप्रथम शांति आश्रम के आर्यवीर दल द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज़ से स्वागत किया गया।विधायक निधि से शांति आश्रम विद्यालय के बच्चो के लिए सभा भवन का लोकार्पण किया गया।
रोहित प्रियदर्शी उरांव ने कहा कि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव का विजन है, कि हर समाज के बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा मिलना चाहिए। शिक्षा ही विकास की कुंजी है। आज जो भी गरीब है तो अशिक्षा ही कहीं न कहीं जिम्मेदारी होती है। शांति आश्रम मे गरीब बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय हैँ।

शांति आश्रम में सनातन संस्कृति को जीवंत रखने और वेदों को जीवित रखने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। सबों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
आश्रम परिसर में विधायक निधि से लगभग 12 लाख रुपेए की लागत से बने सभा भवन का लोकार्पण किया गया है।

इस भव्य समापन समारोह में अन्य लोगों के अलावा
आरएल सैनी, डॉ कुंजदेव मनीषी, सुनील गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी नारायण राम, निशीथ जायसवाल, प्रो परमानन्द अग्रवाल, जिप सदस्य किस्को संदीप गुप्ता जिला महादेव आर्य, कमला लकड़ा, आचार्य शरच्चंद्र आर्य, अभय भारती,संगीता मित्तल, दीपक अग्रवाल, भूषण प्रसाद, गणेश शास्त्री, नूतन आर्य, गुप्तेश्वर गुप्ता, गुडूस प्रसाद, सोमनाथ शास्त्री,महेंद्र आर्य, सुरेश आर्य, मनोज गुप्ता, वीके बालान्जिनप्पा,संजय चंद्र यादव, पंकज कुमार, खुशी भारती, मानसी, सुखदेव मुंडा, रविंद्र दत्ता, अभय भारती, बिगल मुंडा, सुजाता देवी, परमेश्वर आर्य, सतीश जायसवाल, सुरेंद्र आर्य, काजल कुमार, रविंद्र दत्ता, सहित सैकड़ो आर्यवीर दल के छात्र एवं अन्य अतिथि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply