Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग प्रोटोकॉल के अभ्यास का समापन 21 जून को

रांची, झारखण्ड | जून | 20, 2021 :: योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के तत्वावधान में ऑनलाइन जुम प्लेटफॉर्म और योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के फेसबुक पेज पर विगत एक सप्ताह से योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है जिसमें पूरे झारखंड से लगभग 12 सौ लोग प्रतिदिन योगाभ्यास कर रहे हैं 21 जून 2021 की तैयारी योग प्रशिक्षक एवं समस्त योग प्रेमी बहुत ही तन्मयता से कर रहे हैं इस विशेष अवसर पर रांची के सांसद माननीय संजय सेठ जी उपस्थित होकर प्रोटोकॉल का संपूर्ण प्रैक्टिस करेंगे और साथ ही  योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के मुख्य संरक्षक छवि विरमानी उपस्थित रहेंगे ट्रेनर के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष मंत्रालय से सर्टिफाइड योग शिक्षिका संतोषी साहू जी सभी लोगों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाएंगे संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में विगत एक सप्ताह से जगदीश सिंह जी, देव कुमार सेन, सोना शर्मा जी सपना झा ,जी विकास कुमार गोप जी, एवं संस्था के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी लगे हुए हैं, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के महासचिव विपिन कुमार पांडे जी ने इस अवसर पर समस्त राज्य वासियों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply