राची, झारखण्ड | जून | 07, 2025 ::
इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज, रांची यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा निःशुल्क लीगल सहायता कैंप के सातवें व आखिरी दिवस का आयोजन नामकुम में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।। विद्यार्थियों के द्वारा आमजनमानस को उनके कानूनी समस्याओं के अनुरूप निःशुल्क सलाह व सहायता प्रदान किया गया। लोगों को FIR लिखने की जानकारी देते हुए उपयुक्त उचित कार्यवाही की सलाह प्रदान की गई। आज मुख्य रूप से धोखाधड़ी, जमीनी विवाद, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, मार पीट आदि के मामले सामने आए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ बिमल कुजूर, अम्बेश चौबे, संजुक्ता बैनर्जी, आंचल, आर्यन,दीपक, सत्या, सचिन, कौशिक,पम्मी, सागर,अमर व अमन आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया व जरूरतमंदों को उपयुक्त सहायता प्रदान करते हुए निकटतम भविष्य में किसी सहायता के लिए इंस्टीट्यूट के लीगल सहायता सेल के इंचार्ज डॉ बिमल कुजूर सर से मिलने को कहा ताकि भविष्य में भी भरपूर सहयोग प्रदान किया जा सके।। 1 जून 2025 से प्रारंभ हो 7 जून 2025 तक यह निःशुल्क लीगल सहायता कैंप 8 अलग – अलग गांवों में आयोजित किया गया और जरूरतमंदों को उपयुक्त सहायता एवं सहयोग प्रदान किया गया। इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा ने कहा यह समर कैंप एक सीरीज का केवल एक प्रोग्राम है, निकटतम भविष्य में जल्द ही फिर एक नए स्वरूप में इस प्रकार के कई कैंप का आयोजन देखने को मिलेगा।