Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड राष्ट्रीय

सेना के द्वारा 29 सितंबर 2016 को पाक अधिकृत गुलाम कश्मीर में किया गया सर्जिकल स्ट्राइक एक उच्च कोटि का सैन्य अभियान था :: कर्नल मोहनलाल तिवारी ( रिटायर्ड )

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 28, 2018 :: योग विभाग द्वारा पराक्रम दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल श्री मोहनलाल तिवारी ने कहा कि सेना के द्वारा 29 सितंबर 2016 को पाक अधिकृत गुलाम कश्मीर में किया गया सर्जिकल स्ट्राइक एक उच्च कोटि का सैन्य अभियान था जिसमें कमांडो का मेंटल फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी एवं प्रोफेशनल स्किल का पूरी दुनिया में लोहा माना।

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार पंजाब, ऑपरेशन राइनो आसाम एवं ऑपरेशन विजय कारगिल में शामिल रहे और सेना को कमांड किया उन्होंने दुख जताया की सेना के नाम पर राजनीति हो रही है जो उचित नहीं है सेना की बातों पर विश्वास करना चाहिए उन्होंने कहा कि सेना एवं सैनिक का मुख्य थे प्रक्रम एवं त्याग पर आधारित रहता है कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा भारत माता की तस्वीर पर फूल अर्पित कर किया गया इसके बाद योग विभाग के स्टूडेंट अमित ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा एक जोशीला देश भक्ति गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा गाकर पूरे वातावरण को देश भक्ति के भाव से भर दिया कुंदन एवं अमितेश ने पराक्रम पर अपना भाषण प्रस्तुत किया।

योग विभाग के पवन एवं शंकर की टीम ने योगाभ्यास प्रस्तुति देकर योग के विभिन्न आसनों को प्रदर्शित किया लाजवंत कौर ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत की ।

स्वागत संबोधन देते हुए विभाग की निदेशक टूलू सरकार सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रथम राष्ट्र है फिर हम हैं हमारी अस्मिता एवं पश्चात इस देश से है और देश की रक्षा हमारे वीर जवानों के हाथों में है।
इस अवसर पर मंच संचालन सौरभ नीलेश ने किया जबकि सीमा झा, चंदन, विकास, अमित, स्वामी मुक्तरथ सहित कई कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया विभाग के शिक्षक गण सुमिता, प्रोफेसर खिलेश सहित सभी स्टूडेंट पर स्थित है सभी का धन्यवाद ज्ञापन योग विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने किया

 

 

Report and photograph by Jagdish Singh

Leave a Reply