दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 29 सितम्बर 2018, दिन शनिवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

दैनिक राशिफल

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 29, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 29 अगस्त 2018, दिन शनिवार

मेष- मन में जोश एवं आत्मविशवास से भरा रहेगा, ब्यापार के क्षेत्र में नई उम्मिद की किरण जगेगी,
इलेक्ट्रिनिक के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिये बिशेष लाभ के अवसर हैं।

वृष- शौक मौज मस्ती के पीछे धन ब्यय होने वाले हैं इंज्वाय करें पर सोच समझ कर, शांती नीति
से शत्रु को पराजित किया जा सकता है।

मिथुन- पुरुषार्थ के द्वारा किया गया कार्य सफलता प्रदान करायेगा, बिद्योपार्जन में लगे क्षात्रों को लाभ
एवं उन्नती प्राप्त हो सकता है।

कर्क- नौकरी के क्षेत्र में उन्नती एवं सम्मान बृद्धि के अच्छे योग हैं, घर में आनन्द एवं उत्सव का
वातावरण रहेगा, हनुमान जी की आराधना करें।

सिंह- भाग्योन्नती के प्रबल अवसर बन रहे हैं आप भी अपनी चेष्टा में कमी ना करें, भाईयों के
सहयोग से सफलता मिलने की पूरी आशा है।

कन्या- पैत्रिक संपती के मार्ग में काफी तेजी से कार्य में बढोत्तरी होगी, जोश के साथ होशपूर्ण निर्णय
से कार्य सिद्ध होंगे, विलासिता सामाग्री के खरिददारी के पीछे खर्च होंगे।

तुला- खूब मौज मस्ती के साथ दिनचर्या ब्यतित होगा, ख्याल रहे खान पान पर ध्यान रखना आवश्यक
होगा, आदित्य हृदय के जाप से भी शांती मिलेगी।

बृषिचक- शौर्य से शत्रु पराजित होगा लेकिन उलझना कहीं भी बुद्धिमानी नहीं होंगी, खेल खेल में कहीं
चोट चपेट आदि ना लग जायें ख्याल रखेंगे।

धनु- संतान को उन्नती के लिये अच्छा समय है ध्यान लगा कर अपना कार्य करें तो सफलता निशिचत
है, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी।

मकर- मकान जमीन से संबधित कार्य में सफलता मिलेगी, पिता के द्वारा भी लाभ पाने की आशा है,
कुलदेवता का स्मरण काफी लाभ प्रद होगा।

कुंभ- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी निष्ठा एवं लगन से किये गये कार्य में सफलता कदम चूमेंगी,
आध्यात्मिक उनती के भी प्रबल योग बनते हैं।

मीन- आत्म विश्वास के द्वारा किये गये कार्य के माध्यम से आय एवं लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे, आयुष्य
लाभ प्राप्त होगा।

————————————————————–

तिथी – चतुर्थी दिवा 07.24, उपरांत पंचमी
पक्ष – शुक्ल

मास – आश्विन

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1940

नक्षत्र – कृतिका रात्री 02.24 पर्यन्त, उपरांत रोहिणी

दिशाशूल – पूर्व एंव ईशान की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो अदरक ग्रहण कर घर
से निकलें,

राहूकाल – 09.00 से 10.30

चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 07.12 से 08.41
चर — 11.39 से 01.08
लाभ — 01.08 से 02.37
अमृत — 02.37 से 04.06

जन्मदिन मंगलम- श् 2 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ चन्द्र देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- तरल पदार्थ, पर्यटन, लेखन, सम्पादन, मूद्रण,
तैराकी, दूध, दही, चीनी मिल, कागज आदि।

शुभ दिन- सोमवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार।
शुभ मंत्र- ॐ चं चन्द्राय नमः।
देव- देवाधिदेव महादेव।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply