रांची, झारखण्ड । मई | 02, 2017 :: आर के आनंद लॉन बॉल्स स्टेडियम नामकुम में सेपक टकरा का प्रशिक्षण शिविर का समापन कल किया जाएगा। इस शिविर में सिल्ली , बुंडू, रांची, लोहरदगा, धनबाद के महिला एवं पुरूष वर्ग के करीब 80 खिलाड़ी भाग ले रहे है। दिल्ली से आये हुए कोच अंकित कुमार बलियान ने बताया कि यहां उनसे ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ी का स्तर काफी अच्छा है। मंगलवार को कडरू स्थित अरसीपी कम्पलेक्स में सेपक टकरा झारखंड के कार्यालय में दिल्ली से आये प्रशिक्षक और राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता टीम के खिलाड़ियों को सेपक टकरा एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक कुमार भरथुआर ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि उनका यह प्रयास जारी रहेगा कि झारखंड के खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे यह के चयनित खिलाडी विशेष ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भी भेजे जाएंगे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उदय साहु व सचिव शिवेन्द्र दुबे भी उपस्थित थे। जेओए के कोषाध्याक्ष मधुकांत पाठक समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।