Yoga
Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

बालिकाओं के लिये तीन दिवसीय योग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर सोबा, बुढ़मू प्रखंड में प्रारम्भ

Yogaरांची, झारखण्ड ।  मई | 22, 2018 :: तीन दिवसीय योग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर 22 23 एवं 24 मई 2018 स्थान सोबा ,बुढ़मू प्रखंड में आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर में जुलाई माह में होने वाले जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका चंदन कुमार मिश्रा निभा रहे हैं, जो JAP के प्रशिक्षक है। इस शिविर में योग के प्रमुख पहलू आसन प्राणायाम और ध्यान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
आसन का प्रशिक्षण चंदन कुमार मिश्रा, प्राणायाम का प्रशिक्षण राजेश कुमार एवं ध्यान का प्रशिक्षण प्रीतम बनिक योग प्रशिक्षक रामकृष्ण मिशन के द्वारा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य की जानकारी के लिए भी विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा ह।ै इस शिविर में बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आश्रम के सचिव स्वामी भावेशानन्द जी महाराज होंगे। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य योग को गांव तक पहुंचाना है विशेष रूप से बालिकाओं तक।

Leave a Reply