Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

जल समस्या को लेकर धरने का दूसरा दिन

राची, झारखण्ड | जून | 22, 2024 ::

हर घर तक नल का जल पहुंचाने, सप्लाई नल समय से खोलने, सप्लाई नाल में साफ पानी देने, एवं रांची के तीनों डेम से गाद निकालने की मांग को लेकर रांची के विभिन्न वार्डों में वार्ड नंबर 28 में सुखदेव नगर थाना के समझ पी.एच.डी विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी के समक्ष धरना दिया l, इस धरण का अध्यक्षता सोनू गुप्ता ने किया, धरना में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव उपस्थित थे

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज राजधानी के लोगों को जल की समस्या को लेकर परेशान हैं आज धरना के दूसरे दिन उत्तम यादव ने कहा आज हर घर को नल का जल नहीं मिल पा रहा है, जिन लोगों को मिल रहा है वह भी गंदा पानी एवं सप्लाई नल का खुलने का कोई समय नहीं है, राजधानी रांची में एक दर्जन की संख्या में बड़े-बड़े पानी का टंकी बनाकर वर्षों से तैयार है शहर का प्रत्येक गली मोहल्ला में पाइपलाइन बिछ चुका है, लेकिन हर घर तक नल का जल पहुंचेगा कब या तय नहीं है हमारी माता बहने पानी के लिए मछली की तरह तड़प रही है सभी राजनीतिक दल जब चुनाव आता है तो घर-घर वोट लेने के माध्यम से पहुंचते हैं लेकिन राजधानी रांची में पानी की इतनी समस्या है किसी को कोई मतलब नहीं है राष्ट्रीय युवा शक्ति एक जिमर संगठन होने के नाते इस लड़ाई को लड़ रही है ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके, पूरी रांची को पाइपलाइन एवं सीवरेज के नाम पर जगह-जगह पर कोड कर छोड़ दिया गया है थोड़े से बारिश में पूरी राजधानी जल मैं हो गया, आज पूरी रांची में बाढ़ देखने को मिल रहा है, उत्तम यादव ने कहा जब तक समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक, प्रत्येक वार्ड के विभिन्न गली, मोहल्ला, प्रत्येक दिन धरना दिया जाएगा l

धरना में मुख्य रूप से उमेश साहू, नितेश वर्मा, सावन लिंडा, शैलेश नंदन तिवारी, आर्यन मेहता, राजेश तिर्की, संजय तिवारी, गौरी शंकर प्रसाद, अजीत गुप्ता, मिंटू सिंह, रंजन माथुर, रोहित यादव, शुभम विश्वकर्मा, मोनू यादव, निक्की कुमार, विशाल साहू, निलेश महतो, अनुराग तिर्की, अनुज कच्छप, विक्की कच्छप, शाहित स्थानीय लोग शामिल हुए l

Leave a Reply