राची, झारखण्ड | जून | 22, 2024 ::
मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को बीसीए विषय के सत्र-2024 के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा को मारवाड़ी महाविद्यालय के एंड्रॉयड बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन से ऑनलाइन मोड में लिया गया। इससे पूर्व 19 जून को बायोटेक के एंट्रेंस मे 85 छात्र, 20 जून को बीबीए में 650 छात्र और अंतिम दिन 22 जून को बीसीए में 800 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया तथा परीक्षा अंत होते ही उन्हें अपने प्राप्त अंक एप्स के माध्यम से पता चल गया।
मारवाड़ी कॉलेज के द्वारा इस प्रकार पेपर लेस परीक्षा का आयोजन पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख कर किया गया। इसकी नामांकन सूची 24 जून को कॉलेज वेबसाइट में प्रकाशित की जाने की संभावना है।
बीएससी आईटी, सीएस, एफडी, सीएनडी, डीपीएफएम, और अमानत में ईच्छूक विद्यार्थि डायरेक्ट एडमिशन दिन के 11 से 2 बजे तक कॉलेज के ऑनलाइन सेक्शन में आके ले सकते है।
परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कॉलेज द्वारा गठित टीम की अध्यक्षता डॉ आरआर शर्मा के द्वारा किया गया। वहीं, टीम में राजू मांझी, कुणाल कुमार, डॉ. सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, अनुभव चक्रवर्ती, पुनीत कुमार सिंह, पियाली, अनुज कुमार सिंह, सरोज कुमार साहू ने अपनी-अपनी भागीदारी दी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरआर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, बायोटेक कॉर्डिनेटर डॉ राजीव कुमार, वोकेशनल कॉर्डिनेटर डॉ संतोष रजवार, एमसीए कॉर्डिनेटर डॉ घनश्याम प्रसाद ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं।