Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर, हाथ प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन 15 जुलाई को मारवाड़ी भवन में

 

राँची, झारखण्ड  | जुलाई  | 14, 2022 ::  अपने उद्देश्य के अनुरूप मारवाड़ी युवा मंच, राँची एवं मारवाड़ी युवा मंच समर्पण राँची के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 15 जुलाई से 18 जुलाई 2022 तक चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर,हाथ प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन 15 जुलाई दोपहर 3:00 हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन शिविर में होगा। उद्घाटन समारोह मे माननीय स्वास्थ्य मंत्री (झारखंड सरकार) श्री बन्ना गुप्ता जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। समाज के गणमान्य लोगों को की उपस्थित रहेगी। मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं महिला समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा सरवागी एवं मंच के सचिव विकास अग्रवाल एवं महिला शाखा की सचिव श्वेता भाला संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित टीम के सहयोग से कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी को अलग-अलग विभागों की दायित्व सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर हेतु 5 विशेषज्ञ टीम रांची पहुंच चुकी है। विशेषज्ञ की टीम सूर्य नारायण पांडे, विजय मिश्रा, अखिलेश पांडे, देवेन्द्र मिश्रा,संगम पांडे के देख रेख मे शिविर के पहले दिन से सुबह 9:00 बजे से पंजीकृत दिव्यांगों को दिए जाने वाले कृतिम अंगो का नाप लेगी फिर अगले दिन निर्माण कर उसका वितरण होगा। किसी कारण कोई मरीज पंजीकृत कराने से वंचित रह गए हैं, वैसे मरीज शिविर मे आकर पंजीकृत करा सकते हैं।शिविर मे आए हुए मरीजों के लिए सहायता केंद्र बनाई गई हैं। कोई परेशानी होने पर सहायता केंद्र मे संपर्क कर सकेंगे।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया की झारखंड के हर ज़िलों से आने वाले दिव्यांग के साथ उनके एक अटेंडेंट के रहने खाने इत्यादि निःशुल्क व्यवस्था मारवाड़ी भवन मे हैं। दिव्यांग के साथ आए हुए अटेंडेंस का भी आधार कार्ड लाना अनिवार्य हैं। चार दिनों तक निःशुल्क आँख जाँच,दांत जाँच, ईसीजी एवं स्वास्थ्य जांच होगा और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 211 लोगों ने पंजीकृत कराया हैं जिसे 7 साल के बच्चे से लेकर 77 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। शिविर मे व्हील चेयर की व्यवस्था होंगी। जिसका उपयोग शिविर मे आए दिव्यांग करेंगे। राँची शहर या राँची के आसपास गांव से आए दिव्यांग को नापी देकर वापस घर जाना होगा और दूसरे दिन वापस कृत्रिम अंग के लिए आना होगा,उनके लिए खाने के साथ अन्य सुविधा मिलेगी। उपरोक्त जानकारी मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ने जानकारी दी।

Leave a Reply