Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कांके में बैठक : महेश्वर साहु पुनः चुने गये अध्यक्ष

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 14, 2023 ::

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख सदस्यों एवं संस्थापकों की आज रांची के कांके स्थित हीरानाथ साहु के आवासीय कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु एवं संचालन इंदुभूषण गुप्ता ने किया.
यह बैठक 12 अक्टूबर को रांची में संपन्न 5वां स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा एवं सत्र- 2023-26 के लिए केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने के मुद्दे पर आहूत की गयी थी.
केंद्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया के तहत सबसे पहले हाइकोर्ट के अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया.
तत्पश्चात बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से एक बार फिर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा निवासी महेश्वर साहु को सर्वसम्मति से वैश्य मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें फूल-माला पहना कर बधाई दी.
इस अवसर पर महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों का भरोसा कभी टूटने नहीं दिया जायेगा.
जिन मांगों और मुद्दों को लेकर वैश्य मोर्चा लड़ रही है, उसके लिए अपनी जान भी कुर्बान करने के लिए तैयार हूँ. झारखंड आंदोलनकारी हूँ, अब वैश्य और पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहा हूँ.
जो निरंतर जारी रहेगा.
केंद्रीय अध्यक्ष श्री साहु ने कहा कि 5 नवंबर को पुनर्गठित केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की सूची जारी की जायेगी.
इसके पूर्व 12 अक्टूबर को रांची में संपन्न 5वां स्थापना दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बताया. कहा गया कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु की सूझ बूझ एवं सफल नेतृत्व का परिणाम है कि 5वां स्थापना दिवस समारोह व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सका. समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया.
इस अवसर पर मोहन साव, संजीव चौधरी, ढ़लन साव, हाइकोर्ट के अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद, सहदेव चौधरी, बीरेन्द्र कुमार, परशुराम प्रसाद, लक्ष्मण साहु, उपेन्द्र प्रसाद, आदित्य नारायण प्रसाद, रोहित शारदा, रामा शंकर राजन अनिल वैश्य, राजधाम साहु, गुड्डू साहा, राजेंद्र मंडल, लखन अग्रवाल, राजेश्वर साव, डॉ. अरविंद कुमार, रोहित कुमार साहु, मुकेशलाल सिंदूरिया, भुनेश्वर साव, कृष्णा प्रसाद साहु, नरेश साहु, लगनू साव, राहुल कुमार साहु, हलधर साहु, उमेशचंद्र ठाकुर, आदित्य पोद्दार आदि अनेकों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply