Breaking News Latest News झारखण्ड

पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण

रांची, झारखण्ड | जून | 28, 2020 :: वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए गुरु नानक सेवक जत्था, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं क्रेडाई झारखंड द्वारा संयुक्त रूप से आज 28 जून,रविवार को एम्प्लॉयीज स्टेट इन्शुरेंस कॉर्पोरेशन मॉडल हॉस्पिटल,नामकोम परिसर के बगल में 250 पेड़ लगाए गए.
सुबह सात बजे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में तीनों संस्था के सदस्यों ने सम्मिलित रूप से परिसर के आस पास वृक्षारोपण किया.कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक लालपुर शाखा का विशेष सहयोग रहा.वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्रेडाई एवं एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारियों के साथ सेवक जत्था के समीर बेदी,सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,विशेष काठपाल,यश बेदी,छोटू सिंह,पिंटू,हर्षित बजाज,तनीष थरेजा,जयंत मुंजाल समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply