राची, झारखण्ड | अक्टूबर 30, 2024 ::
मोहित कुमार (78) की शानदार बल्लेबाजी और पंकज कुमार की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत सोनेट क्रिकेट अकादमी रांची की टीम ने आज खेलारी में संपन्न संजीव चटर्जी मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सोनेट क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाइनल मैच में डीबीसीए को 121 रन से हराया। सोनेट क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसमें मोहित कुमार ने शानदार 39 गेंद में 78 रनों की पारी खेली जबकि पंकज कुमार ने 32 गेंद में 58 तथा युवराज कुमार ने 15 रनों का योगदान किया वहीं लक्ष्य ने 17 रन टीम के लिए जोड़े डीबीसीई की टीम 14 ओवर मात्र 88 रन पर ही सीमित गई जिसमें रॉबिन ने 22 सुधीर कुमार यादव ने 21 रनों की पारी खेली युवराज कुमार ने 15 रन के तीन प्रशांत सुमन ने 22 रन के दो और आशीष कुमार ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किया सोनेट के मोहित कुमार को मैंने मैच प्लेयर ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया उन्होंने चार पारियों में 229 रन अपने खाते में डालें सोनेट क्रिकेट अकादमी की इस उपलब्धि पर कोच एसपी गौतम आसिफ अजात शत्रु सहित कई लोगों ने टीम को बधाई और शुभकामना दी है