Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

रातू में हुरहूरी गांव में सैनिटेरी नेपकिन उत्पादन मशीन की स्थापना 

रांची, झारखण्ड  | जून  | 22, 2021 :: राँची के रातू में हुरहूरी गांव में राँची समेरिटंस लेडीज़ सर्कल 169 एवं वनवासी कल्याण केन्द्र , राँची द्वारा महिलाओं के लिए माहवारी के समय उपयोग आने वाली सैनिटेरी नेपकिन उत्पादन की मशीन लगायी गई। यह मशीन सामाजिक संस्था वनवासी कल्याण केन्द्र , राँची की ही एक स्व सहायता महिला समूह ‘शारदा महिला उत्थान’ समिति को दी गयी हैं।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी माननीय लोकसभा सांसद श्री संजय सेठ जी रहें और उन्होंने इस प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की । इस यूनिट की स्थापना एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन श्रीमती निकिता किरण सरावगी (अध्यक्ष, लेडीज़ सर्कल) के सौजन्य से हुआ । समारोह में माननीय अतिथी श्री ओम् प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष वनवासी कल्याण केन्द्र, राँची महानगर भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन व प्रायोजक लेडीज़ सर्कल द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि लेडीज़ सर्कल संस्था गरीब बच्चों की शिक्षा, महिलाओं के उत्थान तथा अन्य सामाजिक कार्य करती रहती है। सर्कल की अध्यक्षा निकिता सरावग़ी, उपाध्यक्ष लीना गिरधर भी मौजूद थीं। कोरोना के मद्देनज़र देश-विदेश से कई अतिथी व संगठन के सदस्य ज़ूम के माध्यम से उपस्थित रहे। समारोह में विशेष अतिथी व मुख्य आयोजका फ़्रान्स लेडीज़ सर्कल की राष्ट्रीय अध्यक्षा 20-21 श्रीमती ओरेलि टूईल व समाज सेविका श्रीमती शारदा पोद्दार,स्कॉटलैंड से ज़ूम पर उपस्थित रही। राँची समैरिटन लेडीज़ सर्कल की अध्यक्षा निकिता सरवगी ने जानकारी दी कि इस मशीन द्वारा न केवल महिलाओं के लिए सस्ती क़ीमत पे अच्छी गुणवत्ता वाली 6000 सैनिटेरी नेपकिन प्रतिदिन बनाई जा सकेगी बल्कि तक़रीबन 20 महिलाओं को रोज़गार भी दिया जाएगा। यह मशीन लेडीज़ सर्कल अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसकी 34 देशों में शाखाएँ है, के ‘ प्रोजेक्ट क्रीमसन’ के तहत लगाया गया। समारोह में श्री रीझू कच्छप महामंत्री व श्रीमती प्रतिभा गोयल,उपाध्यक्ष। राँची महानगर वनवासी कल्याण केन्द्र, श्री राघव राणा, ग्राम विकास प्रमुख, श्रीमती जयाकुमारी, श्री आलोक ओरम जी उपस्थित रहे। इसके अलावा मौक़े पे लेडीज़ सर्कल 169 की सदस्या प्रीति, ख़ुशबू, नैना, मिनाली, अंशु, स्नेहा, हर्षा, नेहा व राउंड टेबल 244 के सदस्य अनिश, पीयूष, अनिरुध, अभिषेक, राहुल, देवांश मौजूद रहे।

Leave a Reply