समिधा सेवा संस्था
Latest News झारखण्ड

समिधा सेवा संस्था ने दृष्टिहिन स्कूल के बच्चों के बीच मनाया संविधान दिवस

समिधा सेवा संस्था

राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 26, 2017 :: समिधा सेवा संस्था के द्वारा दृष्टिहिन स्कूल बहु बाज़ार चौक स्थित दिनांक 26 नवंबर संविधान दिवस पर बच्चों के हाथों केक काटकर मनाया गया, समिधा संस्था की संस्थापिका पूजा साहू द्वारा स्वतंत्र भारत के संविधान व राष्ट्र निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब को शत शत नमन करते हुए बच्चों के बीच भारत देश के इतिहास की महत्वपूर्ण तारीख 26 नवंबर संविधान दिवस की महत्ता व संविधान का अर्थ एवं डॉ अंबेडकर की जीवनी को संक्षिप्त मे परिचय कराया गया ताकि बच्चे उत्साहपूर्वक सुन कर एक दूसरे से समानता और एकता के साथ चल सके, कुछ बच्चों ने अपने मनपसंद देशभक्ति गीत भी गाए, और अंत मे उपस्थित सभी लोग संविधान की  प्रस्तावना” हम भारत के लोग” पढ़कर एवं राष्ट्रगान गाकर जय भीम, जय संविधान ,जय भारत का नारा लगाया जो इस पूरे कार्यक्रम का बहुत ही रमणीय पल था ,एवं ठंड को देखते हुए 119 बच्चों के बीच संस्था द्वारा सॉक्स का वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिधा संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ,कार्यकारिणी अध्यक्ष आभा श्रीवास्तव ,सदस्य कृष्णा सहाय , पूनम देवी, वाणी कुमारी , हरजिंदर सिंह गांधी, जितेंद्र साह,अजय कुमार, विजय बड़ाईक, बजरंग नायक उपस्थित रहे l

Leave a Reply