बिहार :: आंतरिक सुरक्षा से निपटने में सरकार उठाये कड़े कदम : चिराग पासवान [ सांसद ]
Latest News राजनीति राष्ट्रीय

बिहार :: आंतरिक सुरक्षा से निपटने में सरकार उठाये कड़े कदम : चिराग पासवान [ सांसद ]

बिहार :: आंतरिक सुरक्षा से निपटने में सरकार उठाये कड़े कदम : चिराग पासवान [ सांसद ]शेखपुरा, बिहार । मई  | 04, 2017 :: देशवासियों की सुरक्षा हेतू सरकार को देश के अंदर व्याप्त दूष्मनों के साथ ही सीमापार के दूष्मनों से निबटना पड़ रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा में नक्सली बड़ा खतरा बन गये है जिससे सरकार को कड़ाई से निबटना होगा। नक्सलियों से निपटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार को आपसी समन्वय स्थापित कर इसके विरूद्व कारवाई किये जाने की जरूरत है। उक्त बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को शेखपुरा में पत्रकारों के समक्ष कही। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए अरियरी के फुलचोढ़ गांव के रंजीत कुमार को श्रद्धाजंलि देने के लिए सांसद बृहस्पतिवार को फुलचोढ़ गांव पहुंचे थे। सांसद ने मृतक के परिजनों से मिलकर हौसला अफजाई की और विधवा को शहीद के छोटे बच्चों के पालन पोशण के लिए सहायता राषि प्रदान की। सांसद ने कहा कि नक्सलियों को समाज के मुख्यधारा में लाने का काफी प्रयास हुआ है पर अब कड़ाई से पेश आने की जरुरत है। सरकार इस हमले का समय पर करारा जबाब देगी। सांसद ने इस मौके पर शहीद स्मारक बनाने के लिए एक लाख रुपये का मदद देने का भी आष्वासन दिया। संासद के साथ लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव, शेखपुरा के सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान ,ओमप्रकाश पासवान सोनी पासवान, मदन पासवान ,पवन मेहता, सहित अन्य लोग मौजुद थे।

 

Lensman and Content :: सत्येन्द्र कुमार

 

 

 

a

Leave a Reply